UPSC NDA NA Exam Notification 2022: यूपीएससी ने आज एक फैसला लिया। इन्होने एनडीए और एनए 2 परीक्षा का नोटिफिकेशन निकाला है।नोटिफिकेशन के साथ-साथ इन्होने आवेदन प्रक्रिया भी निकली है। UPSC अपनी अधिकारीक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर देंगे।

आप की जानकारी के लिए बता दे की UPSC के लिए इन परीक्षाओ का 7 Jun 2022 तक किये जायेंगे। जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं ,वो इसकी अधिकारीक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

फॉर्म भरने के बाद UPSC की Exam 4 सितम्बर 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में होगी। अब की बार UPSC ने लड़कियों को को भी एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया है।

पिछले साल UPSC ने NDA और NA की परीक्षा का नोटिफिकेशन 9 Jun 2021 को निकला था। उसके बाद UPSC ने आवेदन प्रक्रिया 29 Jun 2021 चलाया था।
पिछले वर्ष NDA में 370 और NA में 30 पद रिक्त थे इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। UPSC ने 2021 की परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 ली गई थीं।

जरा इन पर एक नज़र डालें

अप्लाई करने का सही तरीका

Reed More News:-Sawai Madhopur ko har din 8 lakh unit kam, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की ज्यादा परेशानी|

Reed This:-Best Indian bridal hairstyle for wedding 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *