Aaj Ki Taaja Khabren

मेहनत की कमाई A Hindi story with moral

मेहनत की कमाई A hindi story with moral

A hindi story with moral:एक गांव में एक अमीर बाप रहता था एक दिन उसने अपने आलसी बेटे को बुलाकर कहा “जा कुछ कमा ला” उसका बेटा बहुत लापरवाह था उसकी परिश्रम करने की उसकी आदत न थी वह सीधा मां के जाकर रोने धोने और मिन्नते करने लगा उसने अपनी मां को रो धोकर रुपए देने के लिए राजी कर लिया मां को बेटे का दुख देखा न गया

इसलिए माँ ने उसे बक्से में से 1 रुपए निकाल कर दे दिया जब रात को उसके बाप ने पूछा बेटाआज तू क्या कमा कर लाया है| तो लड़के ने झटपट से रुपए निकाल कर अपने पिता को दे दिया अनुभवी बाप सबकुछ समझ गया बाप नेअपने बेटे से कहा इसे कुएं में फेंक आ|

अगले दिन बाप ने बेटे से फिर कहा “जा कुछ कमा ला “नहीं तो आज भोजन नहीं मिलेगा इस बार बेटा अपनी छोटी बहन के पास जाकर रोने लगा बहन ने अपने भाई पर तरस खाकर उसे अपने बटुए में से 1 रुपए निकाल कर दे दिया

पिता ने बेटे को रात को बुलाकर पूछा आज तू क्या कमा कर लाया है लड़के ने अपनी जेब में से एक रुपए निकालकर अपने पिता के सामने रख दिया पिता ने कहा इस एक रुपए को कुएं में डाल आ बेटे ने अपने पिता के कहे अनुसार वैसा ही किया

अनुभवी बाप ने अपनी पत्नी व अपनी बेटी को घूमने के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया बाप ने अपने बेटे को सुबह उठने पर कहा कि “जा कुछ कमा ला” नहीं तो रात्रि को भोजन नहीं मिलेगा बेटा दिन भर उदास बैठा रहा और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे कोई भी उसकी सुध लेने वाला नहीं था

इस खबर को भी देखें >Ind vs sl odi 2023 : भारत और श्रीलंका ODI सीरीज का पहला मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू

दुखी होकर शाम के समय बाजार में मजदूरी करने के लिए गया उस लड़के को एक सेठ ने कहा कि इस बॉक्स को उठाकर मेरे घर पर रख आ मैं तुझे चार चवन्नी दूंगा लड़के ने संदूक को उठाकर सेठ के घर तक पहुंचाया वह थककर चूर हो गया

उसके पैर कांप रहे थे तथा उसकी पीठ तथा गर्दन में बहुत दर्द हो रहा था रात्रि को बाप ने पूछा आज तू क्या कमा कर लाया है लड़के ने अपने पिता को चार चवन्नी निकालकर दिखाइए उसका पिता बोला जा इसे कुएं में डाल आ लड़के को गुस्सा आ गया

वह बोला यह मेरे कठिन परिश्रम की कमाई है मेरी गर्दन,कमर और पैरो में बहुत जोरो से दर्द हो रहा हैं और आप कह रहे हैं कि इसे कुएं में डाल आ अनुभवी पिता सब समझ गया अगले दिन ही उसने अपनी सारी सम्पति व व्यापार अपने बेटे के नाम कर दिया

A hindi story with moral:इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए| कठिन परिश्रम का फल बहुत मीठा होता है

If you want to learn sewing then definitely see this post. – online tailoring classes for blouse

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News