Home Crime 19 साल के लड़के ने समलैंगिक संबंधों के चलते दी दर्दनाक मौत,Madhya...

19 साल के लड़के ने समलैंगिक संबंधों के चलते दी दर्दनाक मौत,Madhya Pradesh

208
0

दमोह. मध्य प्रदेश(MP) की दमोह(Damoh) पुलिस ने बाबू खान मर्डर केस का आज खोला राज | उसकी हत्या समलैंगिग संबंधों के चलते हुई थी . उसके 19 साल के लड़के साथ संबंध बने थे.

15 MAY को उसने लड़के से संबंध बनाने के बाद उसने लड़के को पैसे नहीं दिए. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू को उसके शरीर में घोंप दिया.

55 साल के बाबू की वही पर मौत हो गई. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनीसी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को जप्त में कर लिया है. यह खबर सिटी कोतवाली इलाके की है.

लोगो की जानकारी के मुताबिक

16 मई की सुबह कुछ लोगों ने सिटी कोतवाली इलाके के कचौरा शॉपिंग सेंटर में मृतक को देखा. ये देखते ही उनके पसीने छूट गए. जैसे-तैसे किसी ने थाने में फोन किया और पुलिस को बुलाया .

सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त पहुंची. थोड़ी देर बाद SP भी पुलिस टीम के साथ वहा पर पहुंच गए. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद आगे की जांच के लिए पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी ली |

पुलिस को मिले ये सुराग

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक बाबू खान का है और उसकी उम्र 55 साल है. इस दौरान किसी ने पुलिस को बताया कि 19 साल का देवेश रैकवार ज्यादातर बाबू के साथ रहता था.

देवेश सिविल वार्ड नंबर 1 शोभा नगर का रहने वाला है और बाबू की लाश मिलने के बाद से दिखा नहीं है. इस सूचना पर पुलिस ने देवेश को शक के आधार पर घेराबंदी की उसे फिर हिरासत में ले लिया.

यह भी जरूर पढ़े:-Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2022: परीक्षार्थी के पास मिले 142 प्रश्नों के उत्तर,यह सौदा 10 लाख में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here