Aaj Ki Taaja Khabren

farmers protest in punjab: लाखों किसानो के साथ कूच करेंगे दिल्ली : बेनीवाल

farmers protest in punjab

आज की ताजा ख़बरें :- किसान आंदोलन को चलते लगभग 25 दिन हो गए है परन्तु इसका अभी तक कोई

निर्णय नहीं हुआ है इसी बीच राजस्थान से भी किसान आंदोलन चल पड़ा है हनुमान बेनीवाल सांसद और

लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष के तीनों समितियों से इस्तीफा दे दिया है . उन्होंने इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष

ओम बिरला को भेजा दिया है और बेनीवाल ने कहा है कि मुझ पर बाड़मेर में हुए हमले की अभी

तक कोई जांच नहीं गई इसके उपरांत हनुमान बेनीवाल ने तीनों कृषि कानून का खुलकर विरोध किया

और उनका कहना है की यह कानून किसान विरोधी है इसे शीघ्र ही हटाया जाना चाहिए

हनुमान बेनीवाल का कहना है की उन्होंने सांसद में कई बार लोगों के हित में मुद्दे उठाए परन्तु

उन पर कभी भी विचार नहीं किया उन्होंने कहा की इन कृषि कानूनों से किसानों भाई को कोई

फायदा नहीं होगा. इसी कारण मैने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. और अब मैं तीनों समितियों के

पद से त्याग पत्र दे रहा हु इससे कुछ घंटों पहले आरएलपी की प्रदेश बैठक किय गई थी

बैठक के बाद इस्तीफा देने की बात कही थी

यह भी पढ़े :-Nagaur News Today: सगे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बनाया माँ

हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की :farmers protest in punjab

बेनीवाल ने साफ- साफ कहा है की किसान आंदोलन का जल्द से जल्द फैसला हो जाए इस के लिए

वह 26 दिसंबर को लाखों किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे और उन्होंने कहा

की यदि केंद्र सरकार इन कानून को जल्द वापस नहीं लेती तो हम आंदोलन और तेज करेंगे

और मीडिया से कहा की वे 26 तरीक को एनडीए में रहने का फैसले पर विचार करेंगे

आज किसानों का टिकरी बॉर्डर 25वां दिन

आज की ताजा खबरें के अनुसार बता दें कि किसान आंदोलन नए तीन कानूनों को रद्द कराने की मांग चल

रही है परन्तु किसानों की आज भी सुनी नहीं जा रही उनको आज 25वा दिन हो गया है .किसान आज भी

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है किसानों ने बताया है की यह कृषि कानूनों उनके

हित एवं सही नहीं है इनको सरकार को वापस लेना होगा नहीं तो कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक है

यही डटे रहेंगे

यह भी पढ़े :-farmers protest in punjab | aaj ki taaja khabren


यह भी पढ़े :- How to start a boutique

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News