आज की ताजा ख़बरें : जयपुर(Jaipur) जिले के शाहपुरा (Shahpura) शहर से यह मामला सामने आया है शाहपुरा शहर से एक
नाबालिक(Minor) बालिका का अपहरण कर शादी करने का पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस ने बताया
की आरोपी ने नाबालिक बालिका से शादी की रस्मे कर शारीरिक संबंध बनाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
इस मामले में महावीर बावरिया बड़ीजोड़ी का रहने वाला सख्त को गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के अनुसार बता दे 12 नवम्बर को नाबालिक बालिका दूध लेने गए थी जो वापस लौटकर नहीं आई
इसके बाद परिजनों ने 13 नवम्बर को शाहपुरा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस
अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और केस की जांच शुरू कर दी
शाहपुरा पुलिस (Police) उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया और थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एक
टीम गठित की जिसमे कॉस्टेबल अशोक एवं सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, दयाराम, अशोक, व महिला कांस्टेबल
धोली देवी को शामिल किया
महावीर को खैरथल से गिरफ्तार किया
जिसके बाद गठित टीम के दवरा जांच में पता चला की नाबालिक बालिका अलवर जिले के खैरथल गांव में
होने की सुचना मिली जिसके बाद महिला पुलिस ने बालिका को खैरथल(Kherthal) से अपनी निगरानी में लिया और
आरोपी महावीर बावरिया को गिरफ्तार किया महावीर से पूछताछ में पता चला की वह लड़की से प्यार करता
है इस लिए अपहरण कर जबरजस्ती शादी कर ली और नाबालिक से शारीरिक संबंध भी बनाये जिसके बाद
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
नाबालिक के पिता कहना है की ऐसे आरोपियों को मौत सजा मिले
यह भी पढ़े :- Google ने बनाया दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति पर Doodles