उदयपुर आज की ताजा खबरें : उदयपुर जिले में आज देर रात को यह घटना हुई इस घटना में तीन युवकों की मौत होने की खबर सामने आई है कोटड़ा पानरवा मार्ग पर यह हादसा हुआ था जिसमे एक बाइकपर तीन युवक सवार थे जो जानकारी के मुताबिक कोटड़ा से खाचन की ओर किसी काम से जा रहे थे इसी के बीच में अचानक एक अज्ञात कार की चपेट में आ गये जो डुंगरिया गांव के पास यह घटनाहुई जिसमे तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी
यह भी पढ़े :-शिक्षक ने फिर किया शर्मसार : Aaj ki taaja khabren Bundi
यह भी पढ़े :- Rajasthani Traditional Dress
Udaipur News डुंगरिया गांव के निवासीयों ने पुलिस को सूचना दी
पुलिस (Police) ने बताया की डुंगरिया गांव के लोगो के दवरा हमे सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पारवन व कोटड़ा में मार्ग पर नाकाबंदी करवाई और पुलिस ने 108 (Ambulance) के जरिये तीनों शवों को कोटड़ा गांव के अस्पताल(hospital) में रखवाया गया जिसके तुरन्त बाद पुलिस ने
उनके परिजनों को सूचित किया उसके बाद परिजन अस्पताल आए और तीनो युवको के शवों को देखकर रोने लगे आज शवों का पोस्टमार्ट किया जाएगा उसके बाद परिजनों को शव दे दिया जाएगा और जब पता चला की तीनों युवक एक ही परिवार के काका, भाई,बाबा के लड़के है तो पुरे गांव में कोराहम व मातम छा गया जिसके बाद परिजनों का रो रो के बुरा हल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार सवार को ढूंढ़ना जारी कर दिया परन्तु अभी तक कुछ आता नहीं चल है
राजस्थान में हर वर्ष सड़क दुर्घटना का अकड़ा बढ़ता ही जा रहा है इस को कम करने के लिए राज्य सरकार को उच्चतम कदम उठाना चाहिए नहीं तो यह आकड़ा प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण लाखों परिवार अपना भाई, माता, पिता, बेटी को खो देते है इस लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए
यह भी पढ़े :-farmers protest in punjab: लाखों किसानो के साथ कूच करेंगे दिल्ली : बेनीवाल