मालिक ने उन्हें खेत में शराब पीने से मना किया, हाथ-पैर तोड़ दिए – अलवर समाचार

मालिक ने उन्हें खेत में शराब पीने से मना किया, हाथ-पैर तोड़ दिए - अलवर समाचार

अलवर समाचार:- अलवर के रामगढ़ थाना इलाके के गांव नागल अल्फ के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने शराबियों को खेत में शराब पिने से माना किया था. जो उनको बहुत महंगा पड़ा आरोपियों ने सुरेंद्र के घर में घुसकर सुरेंद्र से मारपीट की और घर के सामान को इधर-उधर फेंकने के साथ उनके घर से 25,000 रूपये नकद और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए.

पीड़ित सुरेंद्र ने पूरी घटना पुलिस को बताई जिसके बाद रामगढ़ थाना ने रिपोर्ट दर्ज की लेकिन रिपोर्ट दर्ज करवाए पांच दिन से अधिक भीत चुके लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कारवाही नहीं गई. पीड़ित सुरेंद्र की कोई सुनी नहीं हुई तो उसने विधायक साफिया जुबेर को यह मामला बताया जिसके बाद विधायक ने अपनी गाड़ी में पीड़ित को बैठकर पुलिस थाने पहुंचे, और पुलिस को खरी-खोटी सुनाई और केस पर जल्द कारवाही करने के आदेश दिए.

पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी :- अलवर समाचार

पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया की तरह अपने खेत में घूमने गया था, उसी दौरान खेत में जसविंदर और रणजीत सरसो के खेत में शराब पीने रहे थे .उनको खेत में शराब पीने से मना किया जिसका उनको बहुत बुरा लगा जाते वक्त उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी .

उसी दिन मध्य रात्रि करीब 3.00 आरोपी जसविंदर और रणजीत ने सुरेंद्र के घर में घुसकर तलवार और लाठी से उसके पैर तोड़ दिए, और परिजनों को मारने की धमकी देते हुए उसके घर लगभग 25,000 हजार रूपये नकद और घर में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए. और सुरेंद्र के हाथ-पैर तोड़कर मौके से फरार हो गये परिजनों से सुरेंद्र को अस्पताल लेकर गए जहा. उपचार के बाद सुरेंद्र ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई करीब रिपोर्ट दर्ज करावे पांच दिने चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाही नहीं किए. जिसके बाद मेने विधायक को इस घटना की पूरी जानकारी दी उन्होंने मेरी सहयता करते हुए पुलिस को खरी कोठी सुनाई उसके बाद पुलिस ने कारवाही करने शुरू की.

यह भी पढ़े :- 15 फरवरी से बिना फास्टैग वाहन मत चलना जानिये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News