Aaj Ki Taaja Khabren

31 बार कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी महिला का क्या हाल

राजस्थान के भारतपुर जिले की शारदा 31 बार कोरोना पॉजिटिव मिली (2)

अपना घर आश्रम भरतपुर: राजस्थान प्रदेश के भरतपुर संभाग के आरबीएम हॉस्पिटल(RBM Hospital) में अब एक भी कोविद का संक्रमित मरीज नहीं मिल रहा है परन्तु अपना घर आश्रम की एक महिला 5 महीने से कोरोना वायरल का दर्द झेल रही है आरबीएम अस्पताल में इस महिला की लगभग 31 बार कोरोना टेस्ट किया जा चूका है लेकिन हर बार कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है

डॉकटरों के लिए यह महिला का पॉजिटव मिलना पहेली बनी हुई है और अपना घर आश्रम के अध्यक्ष ने तह किया है अब इस महिला को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS hospital ) में इलाज करवाया जाएगा

महिला का 31 बार हो चूका टेस्ट:- अपना घर आश्रम भरतपुर

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया की अपना घर आश्रम में रह रही शारदा की 31 बार कोरोना टेस्ट किया जा चूका है परन्तु हर पॉजिटिव पाई जा रही है शारदा को हर प्रकार का इलाज होम्योपैथिक,एलोपैथिक और आयुर्वेर्दिक इलाज दिया जा चूका है लेकिन महिला का शरीर एकदम स्वस्थ है किसी प्रकार की दिकत नहीं है

डॉक्टरों ने बताया शारदा पांच महीनों से क्वारेंटाइन सेंटर में :-

डॉक्टरों ने बताया की शारदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उसे आइसोलेशन में रखा गया है चिकित्सकों ने रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद नॉर्मल व्यक्ति के साथ रह सकती है इससे पहले उसे आइसोलेशन ने रहना होगा

ताजा खबर के मुताबिक भरतपुर जिले के अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है परन्तु आश्रम में इस महिला की रिपोर्ट नेगिटिव नहीं आने के कारण डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है और चिकित्सको ने बताया की कोरोना पॉजिटिव को दस से चोहड़ा दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जाता है और सभी मरीज लगभग ठीक हो जाते है लेकिन इस सब के वावजूद भी शारदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है अपना घर आश्रम के अध्यक्ष ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़े :- कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News