Aaj Ki Taaja Khabren

Amerika में बैठी इंस्टाग्राम टीम ने बचाई मध्य प्रदेश में आत्महत्या करने वाली लड़की की जान

Bhopal News Today:- सोशल मीडिया को कोई कितना भी अच्छा या बुरा कहे लेकिन यह किसी भी समय कमाल कर रहा है। Amerika से इंस्टाग्राम की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए भोपाल में बैठी एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया. लड़की ने इंस्टाग्राम पर खुदकुशी का वीडियो शेयर किया था इस वीडियो को इंस्टाग्राम ने देखा और तुरंत मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची साइबर पुलिस ने युवती को आत्महत्या करने से रोक दिया.

ये भीषण मामला सतना जिले के मैहर का है. यहां रहने वाली लड़की किसी बात को लेकर परेशान थी। उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर दो अलग-अलग आत्महत्या के प्रयासों के वीडियो अपलोड किए। एक वीडियो में लड़की अपने हाथ की नस काटने की कोशिश करती दिख रही है और दूसरे वीडियो में वह जहर की बोतल लिए हुए थी.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम की टीम ने देखा. उन्होंने तुरंत मध्य प्रदेश के राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया। उसने लड़की की इंस्टाग्राम आईडी बताई। इस पर साइबर पुलिस ने आईडी ट्रेस कर तत्काल सतना पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने बालिका की जान बचाई।

70 मिनट तक चला ऑपरेशन जिंदगी

स्टेट साइबर पुलिस के एडिशनल एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि हमें इंस्टाग्राम यूएस से शाम 5:05 बजे ई-मेल के जरिए जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश में एक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर आत्महत्या के प्रयास किए हैं. इस पर हमने तुरंत तकनीकी मदद से इंस्टाग्राम की आईडी ट्रेस की और लोकेशन ट्रेस की। पुलिस को केवल मध्य प्रदेश में किसी स्थान पर लड़की की मौजूदगी की सूचना मिली थी। साइबर पुलिस लगातार शाम छह बजे तक बाहर निकलने की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। युवती सतना की मैहर निकली। 15 मिनट के अंदर सतना पुलिस लड़की के घर पहुंची और युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया.

लड़की सुरक्षित

बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है उसे किसी बात की चिंता थी। सूत्रों ने बताया कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते परेशान थी। इससे हताश होकर उसने यह कदम उठाया। इस तरह मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन जिंदगी चलाकर लड़की को महज 70 मिनट में आत्महत्या करने से रोक कर उसकी जान बचाई |

इस पोस्ट को भी जरूर देखें > A beautiful and cheap hill station in India

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News