Aaj Ki Taaja Khabren

ड्रग तस्करों का जीना हुआ हराम पुलिस सख्त

drug news today

आज की ताजा ख़बरें :- राजधानी जयपुर(jaipur) में अब हर वर्ष नशा करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है सरकार ने युवाओं को नशे से मुक्त और क्राइम(Crime) ख़त्म करने के लिए जयपुर जिले की पुलिस ने क्लीप स्वीप ऑपरेशन चला जा रहा है इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने पिछले साल 445 केस दर्ज किये थे जिनमें से 575 नशीले पदार्थ(drug news today) के सौदागरों को गिरफ्तार किया और कोर्ट के द्वारा आरोपी को सजा भी सुनाई जा चुकी है

जयपुर पुलिस ने शुरू किया क्लीन स्वीन अभियान :-

जयपुर पुलिस(jaipur Police) ने युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए क्लीप स्वीन अभियान शुरू किया जिसके तहत कई नशीले पदार्थ के सौदागरों को पकड़ा जा चूका है और पुलिस ने बताया की अभियान रंग लाने लगा है इस ऑपरेशन के तहत 2020 में 445 मुकदमे दर्ज हुए और अन्य जिले में पुलिस की सख्ती होने के कारण नशे के सौदागरों को गिफ्तार किया और पुलिस ने इन मामलों में लगभग 575 मादक पदार्थ के पैडलरों और तस्करों को हिरासत में लिया और उनसे कई करोड़ रूपये के नशीले पदार्थ भी बरामद किये

कुछ वर्षो की रिपोर्ट के मुताबिक युवा नशे की धुत में होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है युवा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट, चोरी, हत्या, लूट कोष आदि वारदात कर रहे है नशीले पदार्थ के सौदागर गली ,मोहल्ले और शहर में अपना जाल बिछाये हुए बैठे है जिसके कारण ना चाहते हुए भी युवा इस दल-दल में फस ही जाता है जिला पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए ड्रग फ्री शहर बनाने का लक्षय बना लिया है और इसकी बारीकी से छानबीन की जा रही है

पुलिस ने बताया नशीले पदार्थ इन शहरों से ख़रीदे जा रहे :- drug news today

पुलिस ने बताया की नशीले पदार्थ की ख़रीद के लिए बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखण्ड और छत्तीसगढ़
से नशीले पदार्थ ख़रीदे जाते है और यहाँ से अलग-अलग राज्य एवं जिलों में तस्करों के द्वारा ड्रग पहुंचाया
जा रहा है और युवा जल्दी रूपये बनाने लिए इसे काम करने लगता है परन्तु छोड़ने के वजह इसमें फसता
ही जाता है क्लीन स्वीन ऑपरेशन(Operation Clean Sweep) 23 दिसंबर 2019 को शुरू किया एवं इसका लक्ष्य ड्रग तस्करों और पैडलर को गिफ्तार और युवा वर्ग को ड्रग एडिक्ट से बाहर निकालने की कोशिश और सही रास्ता दिखाना है जयपुर पुलिस ने यह ऑपरेशन क्लीन स्वीन के तहत गली, मोहल्ले में फैले तस्करों को जड़ से हटाना और नशीले पदार्थ के खिलाफ युवा वर्ग को जागरूक करने की कोशिश शुरू की है

यह भी पढ़े :- एक्सीडेंट बताकर ढाबे पर लेजाकर किया गंदा काम बारा जानिये…..

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News