Home Hindi news FAUG गेम होगा मंगलवार को लॉन्च जाने तरीक……

FAUG गेम होगा मंगलवार को लॉन्च जाने तरीक……

646
0
FAU G launch date Akshay kumar फौजी गेम प्ले स्टोर पर कब आएगा

नमस्कार दोस्तों आज फौजी गेम कब लांच(Fau-g launch date) होगा इसी के बारे में यह पोस्ट है
जब से भारत में पबजी गेम बैन(Pubg ban) हुआ है तब से गेमरसर की जिंदगी जैसे तबा
हो गई हो परन्तु अब भारत भी खुद का गेम लॉन्च कर रहा है और जब से एक्टर
अक्षय कुमार ने इस गेम का प्रचार किया है तब से लोग इस गेम का इंतजार कर
रहे है अब इंतजार की घड़िया ख़त्म हो चुकी है क्योंकि अक्षय कुमार ने इस गेम
का ट्रेल वीडियो लॉन्च कर दिया है इस पोस्ट में प्री-रजिस्टर के लिए लिंक भी दिया है
जिससे आप रजिस्टर कर सकते है

अक्षय कुमार(Akshy kumar) ने बताया की यह गेम रियल घटना और भारत में निर्मित किया जा रहा है
और अक्षय कुमार ने लिखा की कोई भी प्रॉब्लम हो देश में या बॉडर्र पर जवान हमेशा खड़े
रहते है यह जवान निडर एवं निर्भावना से कार्य करते है और अक्षय में कहा की
फौ-जी एंथम लॉन्च कर दिया और फौजी गेम 26 जनवरी (FAU-G launch date) हो लॉन्च होगा

fau g launch date फौजी गेम कब लांच होगा

फौजी गेम को लॉन्च होने से पहले खेले ऐसे करे डाउनलोड:-


जब आप गूगल प्ले स्टोर पर फौजी टाइप करते है तो फौजी गेम दिखाई तो देता है परन्तु
अभी डाउनलोड नहीं सकते है जब आप दिखाए गए फौजी गेम को डाउनलोड करते हो तो
आपको प्री-रजिस्टर करने में हेल्प होगी लेकिन आप इस गेम को मोबाइल में डाउनलोड
करना चाहते है तो आपको इसकी वेबसाइट www.ncoregames.com जाना होगा इससे
आप फौजी गेम डाउनलोड APK की फाइल डाउनलोड कर सकते है परन्तु अभी थोड़ा और
इंतजार करना होगा क्यों की आधिकारिक साइट पर भी रिलीज नहीं हुआ है

और अक्षय कुमार ने फौजी गेम का अनाउंसमेंट करते बताया की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के आत्मनिर्भर के संदेश को समर्थन देते हुए FAU-G ( Fearless And United-Guards)
गेम को पेश करने में गर्व है इस गेम में जवानों के बलिदानों और मनोरंजन ही होगा और सबसे
महत्वपूर्ण इस गेम का 20 पर्सेंट नेट रेवेन्‍यू, देश के शहीद एवं वीर जवानों के ट्रस्ट को डोनेट करने का फैसला किया है

फौजी गेम कितने एमबी का होगा :- FAU G launch date

कुछ सूत्रों की माने तो FAU-G गेम की साइज दोनों में अलग अलग है मोबाइल की बात करे तो लगभग 1.8Gb और वही आईफोन के लिए 1.5Gb हो सकती है परन्तु अभी तक इसकी ऑफिसयल घोषणा नहीं हुए है

यह भी पढ़े :- जयपुर से दौसा जाने वाली कार पलटी एक दर्जन लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here