FIFA world cup 2022:इन दिनों fifa world cup 2022 चल रहा है. इस विश्व कप में दुनिया की कई फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया है। फीफा वर्ल्ड (World) कप ट्रॉफी का फाइनल 18 दिसंबर को होगा। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री Deepika Padukone को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री फीफा वर्ल्ड कप 2022 ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी। फीफा वर्ल्ड कप कतर में चल रहा है. खबर है कि fifa world cup 2022 के फाइनल का उद्घाटन करने के लिए दीपिका पादुकोण जल्दी ही उड़ान भरने वाली हैं. उसको लेकर तैयारी तेज हैं।
इस पोस्ट को भी देखें :- Beautiful Cloth tassels for blouse
आगे और पढ़ें
36 वर्षीय Deepika Padukone, दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजन (organizing) में इस तरह का सम्मान पाने वाले पहले अभिनेत्री होंगे। 18 दिसंबर को दीपिका पादुकोण के कतर के लुसैल आइकोनिक स्टेडियम (Lusail Iconic Stadion) में विश्व कप ट्रॉफी का उद्घाटन करने की उम्मीद है. इससे पहले FIFA World Cup के दौरान अभिनेत्री नोरा फतेही कतर में फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने की वजह से सुर्खियों में थीं। उन्होंने World Cup के गीत ‘लाइट द स्काई’ पर डांस करते हुए FIFA World Cup के मंच पर आग लगा दी थी।
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म
बात करें Deepika Padukone के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान फिल्म पठान (Pathan) में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों के साथ अभिनेता John Abraham भी मुख्य भूमिका में दिखा देंगे। फिल्म पठान लंबे वक्त से सुर्खियों आ रही हैं। शाहरुख खान काफी वक्त बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। फिल्म पठान अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस खबर को भी पढ़ें :- Ghaziabad नर्स ने की पति की हत्या