ICC T20 World Cup : आज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम मुकाबला है। भारत को ‘एडिलेड ओवल मैदान ‘ पर आज बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 का मैच खेलना है। भारत अगर ये मैच जीतता है ,तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत ही आसान हो जाएगा, वहीं हार या मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा देगा। एडिलेड मैदान में मंगलवार को तो बारिश हुई है, लेकिन सोमवार की सुबह फिलहाल बारिश नहीं हुई है, हालांकि काले बादल छाए हुए थे और काफी ठंड बढ़ गई है।
मैच को खराब कर सकता एडिलेड का मौसम | ICC T20 World Cup
अगर मौसम का पूर्वानुमान पर अगर नजर डालें तो एडिलेड में दोपहर तीन बजे बाद (ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक) से पांच बजे के बीच बारिश की आशंका है, वहीं शाम छह बजे से आठ बजे के बीच बारिश की आशंका कम है। भारत का मैच ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से खेला जायेगा।
ऐसे में फिलहाल मैच पर बारिश का खतरा नजर तो आ रहा है, लेकिन मैच रिजल्ट आ सके, इतना मैच खेला जा सकता है। भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि उसे अगला मैच (मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड) पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। पहले ही मेलबर्न के तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके है, जबकि एक मैच में बारिश ने व्यवधान डाल ही दिया था।
इस खबर को भी देखें > टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ एन्जॉय करती नजर आईं Today New Delhi News
इस post को भी देखे > blouse back neck design with flower and tussle