Aaj Ki Taaja Khabren

14 वर्षीय विशाल ने मरते-मरते चार जनों को नया जीवन दिया कैसे ?

jaipur news in hindi:- राजधानी जयपुर के बस्सी क्षेत्र का निवासी विशाल जो 26 जनवरी के दिन अपने दोस्तों के साथ बाइक पर कही जा रहे थे उनके ठीक आगे एक बस जा रही थी जिसके अचानक ब्रेक लगाने के कारण विशाल की बाइक असंतुलित होकर बस से टक्करा गई जिसकी वजह से विशाल गंभीर घायल हो गया जिसे तुरंत जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल(Sawai Mansingh Hospital news ) में भर्ती करवाया गया

डॉक्टरों ने विशाल को ब्रेन डेड घोषित किया:- jaipur news in hindi


SMS अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचा ना सके डॉक्टरों ने विशाल को 31 जनवरी को ब्रेन डेड (Brain dead) घोषित कर दी जिसके बाद SMS अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को समझाया जिसके बाद परिजनों ने 2 फरवरी 2021 को विशाल के अंगदान कर पुण्य करने का फैसल किया 14 वर्षीय विशाल की मृत्यु के बाद डॉक्टरों ने उसके अंगों से चार जनों को नया जीवनदान प्रदान किया है और विशाल के मात-पिता ने विशाल के अंगदान कर उसका नाम राजस्थान(Rajathan news) के इतिहास में दर्ज करवा गया

प्रदेश में कार्य कर रहे NOTTO (ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) की टीम के सदस्य डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अमरजीत मेहता और रोशन तथा SMS Hospital के डॉ सुधीर भंडारी ने अंगों के दान के लिए प्रेरित करने वाले डॉकटरों और ट्रांसप्लांट सर्जन्स का धन्यवाद किया
डॉक्टरों ने विशाल के परिजनों को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद परिजनों ने अंगदान करने का फैसला किया डॉक्टरों ने विशाल के शरीर से दोनों किडनियाँ, लिवर,हार्ट व लंग्स निकाल लिए गये जिसके बाद दोनों किडनियाँ SMS अस्पताल में रखवाई और हार्ट व लंग्स चेन्नई के अपोला हॉस्पिटल में 45 वर्षीय महिला के लिए ट्रांसफर किया गया

यह भी पढ़े:- सबसे कम उम्र की बच्ची धनिष्ठा ने अंगदान देकर पांच जनों को जीवन दिया

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News