Aaj Ki Taaja Khabren

जेल में आसाराम की तबियत अचानक खराब, Hospital में भर्ती करवाया

आसाराम बापू की कहानी

आसाराम बापू की कहानी:- आसाराम बापू को एक नाबालिक लड़की का यौवन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिनकी अचानक मंगलवार को तबियत ख़राब हो गई जिनको जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मथीरादास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया किया जहा पर उनकी ईसीजी और कई टेस्ट किये गए जो नॉर्मल आये अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का इंजतार किया जा रहा है उसके बाद आगे के टेस्ट किये जाएगे और रिपोर्ट नार्मल आने पर उनको वापस जेल भेज दिया जाएगा

जानकारी के मुताबिक आसाराम बापू को साँस लेने में तकलीफ और शरीर में थकान महसूस हो रही है जिसके चलते आसाराम को पुलिस प्रशाशन की कड़ी पुलिस फोर्स के साथ जेल से अस्पताल लाया गया अस्पताल में उनके कई और टेस्ट होना बाकी है और साँस की तकलीफ के चलते उनका कोरोना टेस्ट भी किया जा सकता है कोरोना पॉजिटिव होने पर उनको 14 दिन के लिए क्वारटाइट रखा जाएगा लेकिन यह सब प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में होगी

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती आसाराम के भक्तों को हॉस्पिटल के बाहर निकलना :- आसाराम बापू की कहानी

आसाराम की तबीयत ख़राब होने की सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल में उनके अंधो भक्तो की भीड़ लगाई पुलिस को इसका अभाषा होने पर पुलिस ने उनके भक्तों को हॉस्पिटल से बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई दी लेकिन उनका कहना की कितने भक्तों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकाले इसके दौरान भक्तो ने जमकर छूट बोले जिनमे से एक महिला भक्त ने अपने पति को अस्पताल में भर्ती बताया लेकिन महिला के द्वारा बताए नाम का कोई मरीज नहीं था

डॉक्टरों ने बताया की आसाराम का स्वास्थ्य अभी तो ठीक है लेकिन अभी उनको ICU में भर्ती रखा जाएगा वही वरिष्ठ चिकित्सक नूर मोहम्मद ने जानकारी दी की आसाराम को एक-दो दिन लिए ICU में रखा जाएगा और स्वस्थ होने पर उनको वापस जेल भेज दिया जाएगा

यह भी पढ़े:- जोधपुर: ट्रैन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों से लूट की वारदात

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News