aaj ki taaja samachar : उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर खीरी में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने अपने पति को ऐसी दर्दनाक मौत दी कि देखने वाले ही नहीं सुनने वाले की भी रूह कांप उठी। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को कुल्हाड़ी से काट कर उसकी लाश सड़क किनारे गाड़ दी। शव मिलने के 11 दिन बाद इस खौफनाक साजिश और घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी व उसके (प्रेमी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम संबंधों में पति कांटा बन रहा था।
पुलिस के मुताबिक मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के बुद्धि पुरवा गांव का है। क्षेत्राधिकारी संजयनाथ तिवारी ने बताया कि 11 दिन से लापता एक अंग्रेज (28) का शव सड़क किनारे दबा मिला। दरअसल सिंघही और निघासन लिंक रोड पर लोगों को अजीब सी दुर्गंध आ रही थी। इस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे खुदाई शुरू की तो एक शव मिला, जिसकी गर्दन कटी हुई थी। बाद में उसकी पहचान बूढ़ी पुरवा निवासी युवक अंग्रेज के रूप में हुई।
aaj ki taaja samachar पुलिस पूछताछ में पत्नी ने खोली सच्चाई
वह पिछले 11 दिनों से अपने घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शव मिलने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शक अंग्रेज की पत्नी जूली पर हुआ। पुलिस ने जब जूली से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। जूली के मुंह से सच सुनकर पुलिस के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। जूली ने बताया कि अंग्रेज उन्हें उनके बॉयफ्रेंड से मिलने से रोकते थे। इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे दबा दिया।
इस खबर को भी देखें > Pele : सदी के महानतम फुटबॉलर को उसी स्टेडियम में अंतिम विदाई दी जाएगी, जहां वह खेले थे
aaj ki taaja samachar गर्दन पर (कुल्हाड़ी) से वार किया गया था
मृतक के चाचा मेवालाल ने बताया कि उसका भतीजा 11 दिन पहले लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। अब उसका शव सड़क के किनारे दबा मिला है। उनके गले पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। उनके भतीजे की हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस पोस्ट को भी देखें >Unique And Stylish Tops Earring Design