11 दिन की दुल्हन लाखों रूपये लेकर भागी, पुलिस कर रही तलाश

banswara news in hindi and robber bride news

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले(banswara news in hindi) से एक लुटेरी दुल्हन (Robber bride) का मामला सामने आया है प्रदेश में लगातार लुटेरी दुल्हन और चोरियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है वही, अब बांसवाड़ा जिले में एक लुटेरी दुल्हन ने महज 11 दिन पहले शादी कर ससुराल आई थी और 3.5 लाख रूपये लेकर 11 दिन वाली दुल्हन ससुराल से फरार हो गई.

सूत्रों के मुताबिक, बांसवाड़ा जिले के हाउसिंड बोर्ड (Housing Board) निवासी वैभव गुर्जर ने कुछ सप्ताह पहले ही शादी रचाई थी. उनकी शादी महाराष्ट्र के थारोड़ा जिले की निवासी पूनम प्रकाश से हुई थी दरअसल उनकी शादी किसी दलाल ने करवाई थी. और उनकी शादी थारोड़ा जिले में ही हुई थी शादी के बाद वैभव ने नई-नवेली-दुल्हन को घर लेकर चला आया. लेकिन वह दुल्हन 11 दिनों के बाद घर में रखे सारे नगदी और गहने लेकर भाग गई.

पीड़ित वैभव ने बांसवाड़ा(banswara news hindi) जिले के कोतवाली पुलिस थाने में दुल्हन (पूनम प्रकाश ) के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने पीड़ित वैभव के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लुटेरी दुल्हन और दलाल की तलाश करने में पुलिस जुट चुकी है.

यह भी पढ़े :- कोटा में सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News