Aaj Ki Taaja Khabren

देश सेवा की खातिर हुए शहीद लक्ष्मणराम, दो महीने बाद होनी थी शादी

lakshamnramchodhari in jodhpur news

जोधपुर की आज की ताज़ा खबरें:- राजस्थान के जोधपुर जिले से फिर एक बार वतन की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बिलदान दे दिया पाकिस्तान के द्वारा जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करते हुए आतंकियों को रोकने के लिए लक्षमणराम ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और भारतीय सेना का सीना गर्व से ऊचा कर दिया

जोधपुर न्यूज़ आज की जोधपुर जिले की बिलाड़ तहसील के एक छोटे से गांव का रहने वाला लक्षमण चौधरी जो जम्मू कश्मीर के क्षेत्र सुंदरबनी में तैनात था पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा जम्मू बॉर्डर में घुसने की कोशिश कर रहे थे उसी समय आतंकियों ने लक्षमण को देखकर फारिंग करना शुरू कर उसी दौरान लक्षमण ने भी फारिंग करना शुरू कर दी जिसने वीरता का सन्देश देते हुए भारतभूमि के लिए शहीद हो गया और आतकियों कोभागने पर विवश कर दिया

लक्षमण के गोली लगी थी :-

जम्मू के सुंदरबनी क्षेत्र में तैनात लक्षमण को गोली लगी थी जिस गंभीर अवस्था में आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉकटरों की काफी कोशिशों के बाद भी लक्षमण चौधरी को बचा ना सके लेकिन लक्षमण ने आतकियों को मुँह तोड़ जवाब दिया जिसके कारण आतकियों को भागना पड़ा

जब गांव खेजड़ला में लक्षमण की शहीद होने की खबर(न्यूज़) पहुंची तो पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हर कोई व्यक्ति सद्गमे में हो गए माता-पिता का रो-रो के बुरा हाल हो गया आज शहीद लक्ष्मण के शव को राष्ट्रीय सामान के साथ उनके पैतृक गांव खेजड़ला में पांचतत्व में मिली किया जाएगा और उनकी वीरता को हमेशा याद किया जाएगा

अप्रैल महीने में लक्षमण की शादी होने :- जोधपुर न्यूज़ आज की

जोधपुर न्यूज़ जिले के शहीद जवान लक्ष्मणराम चौधरी के पिता कृष्णा राम चौधरी और माता मांगू देवी किसान है और खेती करके अपना गुजारा करते थे और बेटे की नौकरी लगने पर कुछ उम्मीद थी शहीद लक्षमण के अलावा उसके दो छोटे भाई-बहन है छोटा भाई पढ़ाई पूरी कर आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था और लक्ष्मण की शादी अप्रैल महीने की 27 तरीक को होने थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा शहीद लक्षमणराम को बहादुरी के साथ नमन करते है जय जवान वन्दे मातरम

यह भी पढ़े :- पति और उनके दोस्तों ने मिलकर पत्नी से किया गैंगरपे