Mahima Chaudhary : इन दिनों में स्टार किड्स काफी चर्चा में रहते हैं और श्रीदेवी की बेटी जहवी कपूर से लेकर Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान तक ये स्टार किड्स फिल्मों में नजर आए है। अगर नहीं आये हों, तो इन पर मीडिया के कैमरों की नजरें हमेशा रहती हैं। एक और स्टार किड की झलक पहली बार सामने आई है। Mahima Chaudhary की बेटी अर्याना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।और उनका क्यूट लुक फैंस को काफी पसंद आया।
फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची महिमा और अर्याना चौधरी
इस सदी के महानायक Amitabh Bachchan एक्टर बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता फिल्म की “ऊंचाई” रिलीज से पहले ही इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर सलमान खान, भाग्यश्री, कंगना रनौत और जया बच्चन जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की, इस दौरान Mahima Chaudhary भी नजर आईं। और उनके साथ में बेटी अर्याना भी थी।जो सोशल मीडिया पर महिमा और अर्याना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और यूजर्स अर्याना के क्यूट लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं अर्याना के फिल्मों में डेब्यू की भी चर्चा हो रही है।
stage पर दिखाने लगीं बेटी को प्यार
Mahima Chaudhary अपनी बेटी अर्याना को देख कर बेहद खुश होती हैं। और स्टेज पर भी उनके बाल ठीक करने लगती हैं। महिमा अपनी बेटी के कपड़े भी संवारती नजर आई थी। व्हाइट कलर की टीशर्ट के साथ सेम कलर की शर्ट और शॉर्ट्स में अर्याना बेहद क्यूट नजर आ रही थी । लेकिन महिमा चौधरी रेड कलर की ड्रेस में भी काफी खूबसूरत दिखती हैं। आपको बता दें, कि हाल ही में महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से उभरी हैं। और अब फिर से फिल्मों में वापसी भी कर रही हैं।
इस ख़बर को भी देखें> Virat Kohli का रिऐक्शन देखने को आया सामने, सेमीफाइनल के हार के बाद पहली बार
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> fancy earrings for women