Home Hindi news MIG-21Crash: मिग-21 विमान क्रैश होकर घर पर गिरा , तीन लोगों...

MIG-21Crash: मिग-21 विमान क्रैश होकर घर पर गिरा , तीन लोगों की मौत, परिवार को 5 -5 लाख मुआवजे का ऐलान

35
0
MIG-21Crash
MIG-21Crash in rajasthan

MIG-21Crash:हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफाॅर्स का मिग -21 विमान क्रैश होकर रिहायशी क्षेत्र में गिरा. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित है  

Air force के मिग -21 ने सूरतगढ़ी से उड़ान भरी थी. मिग -21 हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर में क्रैश हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में 3 लोगो की मौत व एक व्यक्ति घयाल हुआ

MIG-21Crash:हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफाॅर्स का मिग -21 विमान क्रैश होकर रिहायशी क्षेत्र में गिरा. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित है  इस घटना को लेकर पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है. .समें से 2 महिलाओं की मौत हो गई थी. . SDM गर्ग ने कहा कि 3 मृतक अलग-अलग परिवार के हैं मृतक के परिवारों को 5-5 लाख मुआवजा दिये जाने कि घोषणा की गई है उन्होंने बताया है कि दुर्घटना में 2 मकान क्षति पहुची हैं.

2021 के अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दो घटनाएं सामने आई थीं.5 अक्टूबर, को अरुणाचल के तवांग के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इंडियन एयरफाॅर्स के एक पायलट की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद 21 अक्टूबर को इंडियन एयरफाॅर्स के एविएशन एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण पांच रक्षाकर्मी मारे गए थे. यह तूतिंग से 25 KM दूर सियांग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

MIG-21 क्रैश होने की सोमवार की घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के MIG-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में MIG-21 विमान 1960 के के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक MIG-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here