Bigg Boss 16:- टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और Controversial Show ‘Bigg Boss 16’ इन दिनों खूब ही चर्चा में चल रहा है. एक तरफ कजा किस्तान के स्टार अब्दू रोजिक सबके साथ चहेते बने हुए हैं और वहीं दूसरी ओर से कंटेस्टेंट का असली चेहरा अब सामने नजर आ रहा है | हाल ही में बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सोशल मिडिया पर शेयर किया गया जिसमें घरवाले कैप्टंसी टास्क में आन साम बान दंड भेद हर प्रकार से अपनाते नजर आते हैं. और शालीन का गुस्सा और अर्चना और प्रियंका के तेवर कैप्टंसी टास्क के दौरान नजर आते है
गौतम और शिव ने किया टास्क परफॉर्म Bigg Boss 16
कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो सोशल मिडिया पर किया गया है. इस पर पोस्ट करते हुए लिखा है, की ‘महायुद्ध का ऐलान क्या कैप्टंसी का टास्क घर में लाएगा या नहीं |
इस बिग बॉस के कंटेस्टेंट कैप्टंसी के टास्क में जी-जान झोंकते हुये नजर आ रहे हैं. जैसे ही कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत होती है शिव और गौतम तेजी-तेजी से दौड़ कर घंटी बजाते नजर आते हैं. और इसी के बाद दोनों के सिर पर टोकरी लिए खड़े हैं. इस टोकरी में घरवाले ने कुछ कीमती सामान डालते दिया हैं. इसी के बीच में प्रियंका, शालीन और अर्चना कई कंटेस्टेंट के बीच में बहस बाजी भी हो रही है.
बिग्ग बॉस में शिव को आया बहुत ही गुस्सा
बिग बॉस मराठी के विजेता शिव ठाकुर ने भी इस कैप्टंसी के टास्क में परफॉर्म करते हुये नजर आए. फिर भी ऐसा लगता है कि ये टास्क हार गए इसीलिए इसका सारा ठीकरा वह दूसरी टीम के ऊपर फोड़ते हुये दिखाई दिए और कहता है कि कैप्टन भी इनका है बैट भी इनका, बॉल भी इनका और सारा गेम भी इनका है.और अब देखना यह होगा कि बिग बॉस 16 का पहला कैप्टंसी टास्क कौन सा कंटेस्टेंट जीतता है. इस बवाल के बाद घर में क्या उल्टा पुल्टा चल रहा है यह देखना दर्शकों के लिए मजेदार बात होगाी |
कि बिग बॉस 16 कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे और शनिवार और संडे को रात 9:30 बजे टेली कास्ट होता है. इसके अलावा वूट या Youtube पर भी आप आसानी से कभी भी यह शो देख सकते हैं
बिग बॉस 16 में एक बार फिर से कैप्टन्सी की जंग शुरू होने जा रही है. शो के पहले हफ्ते में कैप्टन का रोल निमृत ने घर की कमान संभाल ली है अबकी बार कैप्टन्सी की दावेदा…
इस खबर को भी देखें > टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ एन्जॉय करती नजर आईं Today New Delhi News
इस post को भी देखे > blouse back neck design with flower and tussle