राजस्थान समाचार आज की ताजा खबर:- राजस्थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सीमित संख्या के साथ शादियों की परमिशन दे रखी है परन्तु दूल्हा बिना सूट और दुल्हन बिना लहंगे के कैसे सजे? यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
यहां तक की शादियों में भात समेत अन्य रस्मों में भी चुंदड़ी समेत अन्य कपड़ों की आवश्यकता होती है लेकिन दुकानें तो बंद करवा दी गई जिसके चलते सभी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. इसी के चलते आज झुंझुनूं(Jhunjhunu news) के वस्त्र व्यापार मंडल ने अध्यक्ष पवन गाडिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर यूडी खान से इस बारे में मुलाकात की और बताया कि वे इस संदर्भ में सभी व्यापारियों को राहत प्रदान करें ताकि जो शादियों को लेकर पहले से ऑर्डर लिए हुए हैं उनको पूरा करना या शादी में पहने जाने वाले कपड़ें उपलब्ध करवाया जा सके.
अन्य कपड़ा व्यापारियों का कहना :-
सूरजगढ़ से आए विनोद खेतान(Vinod khetan) ने कहा कि प्रदेश के सीकर जिले के समेत अन्य कई जिलों में कपड़ा व्यापार को नई गाइडलाइन के अनुसार दुकाने खोलने की अनुमति दे दी गई है. कुछ शर्तें अलग-अलग जिलों के मुताबिक तय की गई है. वैसे ही नई कोरोना गाइडलाइन और सशर्त झुंझुनूं जिले में भी परमिशन दी जाए क्योंकि कपड़ा व्यापार से भी कई जनों की आजीविका जुड़ी हुई है.
यह भी पढ़े :- Rajasthan में आज हो सकता है Lockdown, Cm Gehlot लेंगे आज फैसला