उपचुनाव राजस्थान 2021:-प्रदेश (Rajasthan Election) की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा सीट पर वोटिंग (Rajasthan Bypolls) प्रक्रिया जारी है. तीनों शहरों (Rajasthan By Election) में वोटिंग के दौरान कोरोना गाइलाइन की पालना कराते हुए मतदान करवाया जा रहा है. सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
उपचुनाव राजस्थान 2021:-
सुजानगढ़ शहर (Rajasthan Assembly By Election) में एक तरफ बीजेपी की ओर से खेमाराम मेघवाल और वही दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से मनोज मेघवाल चुनाव मैदान में है. राजसमंद जिले में 2,22,370 कुल मतदाता है. जिसकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए यह पर कुल 340 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. और वही सहाड़ा की बात करें तो यहां कांग्रेस की तरफ से गायत्री देवी और बीजेपी की ओर से डॉ. रतनलाल जाट मैदान में है
मतदाता इन शहरों में 10 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे. एससी वोटर बाहुल्य की सीट पर कांग्रेस की ओर से तनसुख बोहरा और बीजेपी की तरफ से दिवंगत किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी मैदान में है.
यह भी पढ़े:-Rajasthan: कोरोना महामारी का कहर, 1 से 9वीं तक की स्कूल बंद करने के आदेश