Aaj Ki Taaja Khabren

पटवारी परीक्षा की पहली पारी में परीक्षा शुरू, जयपुर सहित 23 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

reet-vacancy-2023-short-notice-issued-vacancy-of-48000-teachers-applicable-from-december-21

राजस्थान में बहुप्रतिक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा(rajasthan patwari exam news) के प्रथम चरण की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं. पहली पारी में प्रांत 8:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी. 23 और 24 अक्टूबर को 5,378 पदों के लिए पटवारी परीक्षा(Patwari Recruitment Exam) का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम पारी के बाद दित्तीय पारी दोहपर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी.

पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख 2 हजार 307 है. कल 24 अक्टूबर को करवा चौथ के व्रत की वजह से अधिकतर महिलाओ अभ्यर्थियों की आज ही आयोजित होने वाली दोनों पारियों की परीक्षा में ही रखा गया है. 23 जिलों में आयोजित हो रही पटवारी परीक्षा में जयपुर और दौसा समेत ज्यादातर ज़िलों में नेट बंद किया गया है. आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 23 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है. परीक्षार्थी 22 से 26 अक्टूबर तक सरकारी रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा कर सकते हैं.

प्रशासन और पुलिस के सामने सुचारू व्यवस्था बनाए रखना चुनौती :- rajasthan patwari exam


अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को मध्यनजर रखते हुए सुचारु व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन और पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है. राजधानी जयपुर में हजारों परीक्षार्थी दूसरे जिलों से परीक्षा देने आएगें. उनकी परीक्षा देने से लेकर वापस अपने घर जाने तक व्यवस्थाओं का खास ध्यान जिला प्रशासन रखा रहा है. 23 और 24 अक्टूबर को 2 दिन ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ रहेगी. जयपुर जिले में 2 दिनों में 465 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 64 हजार परीक्षार्थी अपना भविष्य सुरक्षित करेगें.

स्थाई बस स्टैंड और अस्थाई बस स्टैंड पर सुरक्षा बन तैनात :-


राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए स्थान और अस्थाई बस स्टैंड पर सुरक्षा बल तैनात किए गये है. जिले में अफरा-तफरी की स्थित उत्पन न हो इस लिए REET परीक्षा की तरह अलग से 5 अस्थाई बस स्टैंड स्थापित किए गए है. जहा पर भिन्न-भिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी वह से सीधे परीक्षा केंद्रों तक जा सकें. और साथ ही जयपुर से दूसरे जिलों में जाने के लिए अभ्यर्थियों को बस और ट्रेन के माध्यम से अपने-अपने परीक्षा केंद पहुंच सकते है.

यह भी पढ़े :- Pm नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ जाएगें, केदारपुरी के पुनर्निर्माण के लिए 250 करोड़ रूपये की परियोजन

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News