Aaj Ki Taaja Khabren

राजस्थान में ,ताउते, तूफान ने मचाई तबाही, इन जिलों में होगी भारी बारिश

अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय

आज का तूफान कहां पर :-प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Cyclone Toute ) का असर शुरू हो गया है. राजस्थान में मध्य रात्रि से ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है. पिंकसिटी जयपुर में भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इसके अलावा जोधपुर, पाली, दौसा, अजमेर, बाड़मेर, करौली और नागौर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. बदले मौसम के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. और वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है

‘ताउते’ चक्रवात(Cyclone Toute) के असर को लेकर राजस्थान में प्रशासन सम्भावित तूफ़ान के ख़तरे(Danger of storm) को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हवाओं की रफ़्तार बढ़ रही है. इसी के चलते ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली गुल होने के मामले सामने आ रहे हैं. मौसम विभाग
ने चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के असर को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के भिन्न-भिन्न शहरों में येलो, रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में 18-19 मई को ,ताउते, तूफान का असर रहेगा: आज का तूफान कहां पर है

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी जिलों के रास्ते से प्रवेश करने के बाद ताउते चक्रवाती तूफान उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों से होता हुआ गुजरेगा. यह तूफान 30 जिलों को प्रभावित करेगा और 12 जिलों में सर्वाधिक भारी बारिश होने के असार है. इस दौरान प्रदेश में 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं और बारिश होने का अनुमान लगाया है. राजस्थान में 18 और 19 मई को तूफान का अधिक असर रहेगा.

यह भी पढ़े :- देवों की भूमि पर भू-माफिया का कब्ज़ा, भू-माफियों ने की पुजारी की हत्या

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News