Aaj Ki Taaja Khabren

36 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस कदर बढे जाने आज के भाव

petrol price in india today 2021

जयपुर में डीजल के भाव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार वादे किये थे वो अब पुरे होते दिखाई दे रहे है लेकिन उनके वादे उल्टे दिखाई दे रहे है पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात कही थे लेकिन आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है इसी के चलते वर्तमान में डीजल 88 और पेट्रोल 96 के पार हो चूका है केंद्र सरकार का पेट्रोलियम कंपनियों के ऊपर से नियंत्रण हट चूका है जिसके कारण कंपनिया मन-मानी करती है

लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम स्थिर है फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे है जिस प्रकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है उससे लगता है कुछ ही दिनों में पेट्रोल 100 रूपये पंहुचा जाएगा आज भी डीजल 27 पैसे और पेट्रोल 26 पैसे बढ़ा है इससे आभास होता है की केंद्र सरकार का पेट्रोलिय कंपनियों के ऊपर से सही में नियंत्रण ख़त्म हो गया

36 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे :-


परन्तु राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले राज्य के उपभोगताओं को राहत देते हुए 2 फीसदी वैट दर कम किए थी जिससे डीजल के दम 1 रुपए 32 पैसे और पेट्रोल 1 रूपये 35 पैसे सस्ता हुआ था एक रिपोर्ट के मुताबिक 36 दिनों में डीजल 6 रुपए 01 पैसे और पेट्रोल 5 रुपए 76 पैसे तक महंगा हुआ है

वर्तमान में पेट्रोल और डीजल के दाम :- जयपुर में डीजल के भाव


वर्तमान समय में डीजल के दाम 88.34 और उसी के साथ पेट्रोल के दाम 96 रूपये से अधिक हो चुके है इस स्थित में लोगों के पास रोजगार नहीं है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कंपनिया तेल की कीमतों में लगातार वर्दी करते जा रही है कोरोना माहमारी के दौरान कई लोग बेरोजगार हो चुके है लेकिन मंहगाई बढ़ती जा रहा है

यह भी पढ़े :- Papla Gurjar की गर्लफ्रेंड जिया किसी मॉडल से कम नहीं देखे..

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News