Aaj Ki Taaja Khabren

किसान संघों ने आज भारत बंद करवाया, सीकर में भी बंद रही दुकानें

राजस्थान लॉकडाउन की ताजा खबर

सीकर किसान आंदोलन:- केंद्र सरकार के द्वारा पारित नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार विरोध जाता रहा है इसी के दौरान आज फिर किसान नेताओं ने भारत बंद का आह्वान किया था. किसान करीब 5 महीने से अधिक समय से दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए धरना दे रहे है.

किसान नेता समय-समय पर रणनीति बनाकर इन कानूनों का विरोध जताते रहते है वही आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया था. जिसके चलते अधिकतर मंडिया और सीकर पूरी तरह से बंद रहा, सीकर में बहुत से लोगों ने स्वयं दुकानें बंद रखी और कहीं पर खोले गए प्रतिष्ठान को किसानों ने बंद करवा दिए. किसान आंदोलन के समर्थकों में शहरभर में रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. और समर्थकों ने पुरे जिले में टोल नाकों पर धरना देकर चक्का जाम करवा दी.

किसान नेता कयूम कुरैशी का कहना :- सीकर किसान आंदोलन


कयूम कुरैशी ने बताया कि आज पूरे देश में किसान मोर्चा के चलते जो केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के लिए लगातार विरोध प्रदशर्न कर रहे है उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून पर खरीद का नया कानून बनाने की मांग कर रहे है आज इसी कारण भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सीकर में प्रयास किए गए है मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलने देगी, उनको कानून वापस लेने ही होंगे

कुरैशी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि मोदी सरकार समय रहते कानून वापस लेले और किसानों को परेशान करना बंद कर दे नहीं तो समिति के द्वारा सख्त कदम उठाया जाएगा. जो सरकार को बहुत भारी पड़ सकता है आज देश में आम जनता महंगाई से परेशान है, डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है गैस सिलेंडर के दाम भी दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे है लेकिन मोदी सरकार का इनके प्रति कुछ ध्याना नहीं है वे तो पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारी कर रहे है

यह भी पढ़े :- रिश्ते में नाना लगने वाले ही व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, परिवार ने इज्जत के डर से नहीं करवाई रिपोर्ट

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News