Virat Kohli का रिऐक्शन देखने को आया सामने, सेमीफाइनल के हार के बाद पहली बार ?

virat kohli
Virat Kohli : टी 20 वर्ल्ड कप 2022  में 10 नवंबर का दिन शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन कभी भूल पाएगा । एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मैच पाकिस्तान से होना है। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। और भारत की इस शर्मनाक हार के बाद पहली बार Virat Kohli  का रिऐक्शन सामने आया है।

 

Virat Kohli का दर्द Twitte पर छलका। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने 50 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन भी उनके नाम ही दर्ज हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में छह मैच खेले और चार बार तो फिफ्टी ठोकी है। लेकिन सेमीफाइनल में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पचासा ठोके, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ अच्छा नहीं कर पाए ।

टी 20 के लिए भारत को कैसा कोच और कप्तान चाहिए, भज्जी से जानते है।

Virat Kohli ने ट्विटर पर लिखा है, हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं। लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं,और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे। स्टेडिम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन को धन्यवाद । इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व महसूस होता है।

इस ख़बर को भी देखें> Jharkhand रांची में एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप

इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> Chandelier Gold Earring Design 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts