यूपीआई आईडी क्या होता है:- देश में लगातर दो-तीन साल से डिजिटल पेमेंट का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने डिजिटल पेमेंट करना सुरक्षित समझा जिसके बाद से यूपीआई का बहुत संख्या में उपयोग होने लगा है यह सुविधा आपको फोनपे, गूगलपे, ऐमज़ॉन, पेटम जैसे एप्प के जरिये आप यूपीआई कर सकते है लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है की क्या होती है यूपीआई आज हम आपको इसी के बारे बताएंगे क्या होती है UPI आईडी और इसकी फुल फॉर्म क्या है

upi full form in hindi यूपीआई क्या है


यूपीआई की फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (upi full form in hindi) होती है जो की मोबाइल एप के जरिये बैंक अकाउंट से लिंक होता है और जानकारी के अनुसार UPI से पेमेंट करना सुरक्षित और आसानी के साथ किसी को भी पैसे भेजना संभव है जिससे हम बैंक एप, पेटम, फोनपे,गूगलेप के जरिये आसानी से यूपीआई से किसी को भी पैसे भेजना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान है

यूपीआई कैसे काम करता है


UPi सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service) पर कार्य करता है इस सर्विस का लाभ आप नेट बैंकिंग के जरिये भी ले सकते है
इसका उपयोग करने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन में बैंक एप या अन्य एप को डोनलोड कर बैंक अकाउंट लिंक करना होगा उसके बाद में आप यूपीआई पिन सेट करने होंगे उसके बाद में आप यूपीआई का आसानी से उपयोग कर सके जिसके बाद आप बिल और ट्रांजेक्शन कर सकोगे

बैंक एप से भी UPI कर सकते :- यूपीआई आईडी क्या होता है


आप को बता दे हर बैंक का अलग एप होता है जिसे आप मोबाइल के प्ले-स्टोरे पर जाकर वह से ढूंढ सकते है और डाउनलोड कर सकते है उसके बाद आप एप में साइन-इन करना होगा जिसके बाद आप आसानी से यूपीआई का उपयोग कर सकते है और फिर आप किसी को भी पैसे भेजने से लेकर सभी ट्रांजेक्शन कर सकते है

यह भी पढ़े :- घर बैठे बनाए Pan card जाने क्या है तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *