Aaj Ki Taaja Khabren

कोरोना के समय 40 व्यक्ति अरबपतियों की लिस्ट में जुड़े , अंबानी और अडाणी की संपत्ति बढ़ी

मुकेश अंबानी कौन है

मुकेश अंबानी कौन है:- कोरोना माहमारी वर्ष 2020 के दौरान देशभर में 40 उद्यमी व्यक्ति अरबपतियों की लिस्ट में जुड़ गए है. जिनको मिलाकर भारत देश में कुल 177 लोग अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुके है मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के आमिर व्यक्तिओं का हुरुन ग्लोबल कहा है जिस वर्ष कोरोना महामारी दुनिया में पैर फैला रही उस दौरान देश में 40 अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भारत के सबसे आमिर व्यक्ति बन चुके है और मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों में 8 नंबर पर आते है

गौतम अदाणी की संपत्ति :- मुकेश अंबानी कौन है

गौतम अदाणी जो कि गुजरात के रहने वाले है उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी के दौरान उनकी कुल संपत्ति 32 अरब डालर हो गई है दुनिया में आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अडाणी 48वें नंबर पर आ चुके है दरअसल भारत के मुकेश अंबानी के बाद दूसरे आमिर व्यक्ति माने जाते है और अडाणी के भाई विनोद की सम्प्पति में भी काफी इजाफा हुआ जो 9.8 अर्ब डॉलर पहुंच चुकी है

वहीं महिन्द्रा कम्पनी के मुख्य अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा की संपत्ति में भी 100 प्रतिशत पूरी वृद्धि हुई है और उनकी संपप्ति 2.4 अरब डालर तक पहुंच चुकी है उसी के साथ पतंजलि आयुर्वेद बालकृष्ण की संपप्ति भी कोरोना कल के दौरान 32 प्रतिशत बढ़कर उनकी संपप्ति 3.6 अरब डॉलर हो चुकी है और बॉयकोन की अध्यक्ष किरण मजूमदार की संपत्ति में 41 बढ़ करते हुए उनकी संपप्ति 4.8 अरब डालर हो गई वही विश्व की बात कि जाए तो टेस्ला के एलोन मुस्क जिनकी संपप्ति 197 अरब डालर के साथ वह शीर्ष स्थान पर है. तथा दित्तिय स्थान पर अमेजन के जैफ बेजोस है जिनकी संपत्ति 189 अरब डालर रही है

यह भी पढ़े:- मुकेश अंबानी कौन है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News