Aaj Ki Taaja Khabren

मुकेश अंबानी कौन है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है

Mukesh ambani

मुकेश अंबानी कौन है


मुकेश अंबानी को कौन नहीं जाता नहीं जानते तो इस पोस्ट पर बने रहे क्योकि मुकेश अंबानी कौन है और क्या उनका बिजनेश है इस पोस्ट में उनके बारे में जानकारी मिले वाली है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़ी आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है

मुकेश अंबानी का घर और उनका जीवन परिचय :-

मुकेश अंबानी की माता नाम कोकिला बेन और पिता का नाम धीरूभाई अंबानी है जो गुजरात के रहने वाले थे जो अभी मुंबई में रह रहे है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अम्बानी और उनके तीन बच्चे आकाश, ईशा, अनंत है मुकेश अंबानी ने अपनी शिक्षा अपने भाई और आनंद जैन के साथ मुंबई के परेड रोड हिल ग्रेंज हाई स्कूल में किए थी और उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी कॉलेज से बाई की डग्री प्राप्त किए थीउसके बाद 1980 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी के कहने पर उनके साथ रिलायंस कम्पनी में धागा निर्माण करने वाले उद्योग को संभालने लगे उनके पिता का मानना था कोई भी काम करने के लिए अनुभव अनुभवों के मध्य से ही सीखा जा सकता है

मुकेश अंबानी का कैरियर कैसे शुरू हुआ


मुकेश अंबानी ने सन 1981 में अपने पिता धीरूभाई के साथ उद्योगों को संभालने लगे थे उसके बाद अंबानी ने अपने पुराने उद्योग पॉलिएस्टर फाइबर और वस्त्र उद्योग के साथ पेट्रोकेमिक कम्पनी को भी आगे बढ़ाने लगे मुकेश अंबानी ने सबसे पहले गुजरात के जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी लगाई थी जिसकी आप के समय में 66o,ooo बैरल की प्रति दिन की क्षमता है

उसी दौरान मुकेश अंबानी ने भारत में सबसे बड़ी रिलायंस कम्युनिकेशंस कम्पनी की स्थापना की उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहा-सुनी हो गई जिसके बाद रिलायंस इंफोकॉम जो अनिल अंबानी के समूह में चली गई उसके बाद मुकेश अंबानी ने दूरसंचार सेवा को अपनी कम्पनी में शामिल किया उसके बाद अंबानी ने 5 सितम्बर 2016 को सार्वजनिक रूप से रिलायंस जियो लॉन्च की जिसने कुछ ही समय में टेलीकॉम कंपनियों में अपना पांचवा स्थान बना लिया और उसी के साथ आईपीएल में खेल रही मुंबई इंडियन टीम (इंडियन प्रीमियर लीग) के मालिक भी मुकेश अंबानी ही है

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की बात करे तो दुनिया के अब सबसे आमिर व्यक्तियों में चौथे स्थान पर आते है इनकी कुल संपत्ति में इस वर्ष 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 80.6 अरब डॉलर पहुंच चुकी है

यह भी पढ़े :- मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News