Home Hindi news सगे भतीजे ने जबरदस्ती Chachi के साथ किया बलात्कार

सगे भतीजे ने जबरदस्ती Chachi के साथ किया बलात्कार

4383
0
electrician-came-home-raped-for-3-years-made-friends-crime-partners

भरतपुर आज की ताजा खबरें :- भरतपुर जिले से एक कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची के साथ बलात्कार(Rape news) करने की घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है की यह घटना भरतपुर(bharatpur news in hindi) जिले के बयाना गांव की है जहां चाची घर में अकेली सो रही थी जिसका फायदा उठाकर भतीजे ने अपने चाची के साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया उसके बाद पीड़िता ने जेठ के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया

पीड़िता के बयाना के मुताबिक 10 फरवरी 2021 को उसका पति घर से बाहर गए हुए थे वह घर में अकेली अपने बच्चे के साथ सो ही थी उसी दिन की रात भतीजा मौका देखकर कमरे में आ गया उसके बाद भतीजे ने जबरदस्ती चाची के साथ दुष्कर्म किया पीड़िता के शोर की आवाज सुनकर आरोपी का छोटा भाई और उसके पिता मौके पर पहुंचे जब तक आरोपी मौके से फरार हो चूका था पीड़िता ने पूरी घटना आरोपी के पिता को बताई पति ने बेटे का पक्ष लेते हुए महिला को बहुत बुरा सुनाया और इसके बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर वह से चले गए

घर में बंदी बना कर रखा :- bharatpur news in hindi

पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को बताया की महिला को आरोपी के पिता और खुद आरोपी ने घर में बंदक बना के रखा पीड़िता को कहीं आने जाने के लिए मना कर दिया उसके बाद पीड़िता छुप-छुपा कर वह से अपने पिता के घर चली आई वहा पर अपने पिता को पूरी घटना बताई जिसके बाद पिता और पीड़िता ने भरतपुर के कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी भतीजे और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया और पीड़िता का मेडिकल मुआवजा करवाया जाएगा उसके बाद आगे की कारवाही किए जाएगी

यह भी पढ़े :- Sunny leone की इन फोटोज ने सोशल मिडिया पर हंगामा मचा रखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here