Aaj Ki Taaja Khabren

Cm गहलोत ने चिकित्सा सुविधाओं को दी बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज से जुड़े कार्यो में 55 करोड़ खर्च होंगे

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत(ashok gehlot news) ने राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था(Medical system) को सुदृढ़ बनाते हुए आज सीएम ने छह मेडिकल कॉलेज के लिए 55 करोड़ और 18 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख़्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान को मेडिकल और चिकित्सा क्षेत्र में भारत देश में नंबर वन बनाना है

सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर सहित कोटा, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, चूरू व झालावाड़ को चिकित्सा सुविधाओं की सौगातें प्रदान की है. मुख़्यमंत्री आवास योजना के तहत कार्यों का सीएम गहलोत ने 16 लोकापर्ण व 2 शिलान्यास किए. शाहपुरा तहसील के पावटा अस्पताल के विस्तार के कार्य और राजमेस भवन का नीव रखी किया, वहीं एन.आई.सी.यू, 4-D सोनोग्राफी मशीनों, न्यूरो आई.सी.यू, ऑक्सीजन प्लांट्स के सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रदेश को चिकित्सा सुविधाओं में सौगात. ashok gehlot news

  • शाहपुरा तहसील के पावटा क्षेत्र के अस्पताल के विस्तार के लिए 25 करोड़ 80 लाख रुपए के कार्यों के लिए बजट.
  • राजधानी जयपुर के आदर्श नगर के राजमेस भवन के लिए 11 करोड़ का शिलान्यास किया.
  • सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS ) के न्यरो. आई. सी.यु के लिए 171 लाख का लोकार्पण.
  • उदयपुर, जोधपुर, जयपुर में 4-D सोनोग्राफी मशीनों का लोकार्पण.
  • 206 लाख रुपए की लागत रखी गई मशीनें.
  • कोटा जिले के J.k lone अस्पताल में एनआईसीयू फेज-वन का लोकार्पण.
  • Nicu में 40 बैड की लगत 324 लाख रुपए काम पूरा.
  • उदयपुर जिले के भूपाल शहर के अस्पताल में फ्लो साइटोमेट्री की शुभारंभ.
  • 50 लाख के बजट से विकसित हुई है.
  • अजमेर, कोटा, चुरू व झालरापाटन में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण.

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश की चिकित्सा सुविधों को पूरे देश में नंबर वन बनाना है. और उन्होंने ने कहा कि जो कुछ भी बजट में घोषणा की है उनको पूरा करने की कोशिस की जाएगी. कोटा के J.k लॉन अस्पताल के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. और साथ में कहा कि कोविद की वैक्सीन की कमी के मामले में बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया. और लोकतंत्र को खतरे में बताया. इसके साथ सीएम ने प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रति चिंता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश की जनता लापरवाही न बरते और गाइडलाइन की पालना करें. ऐसा नहीं करते तो सख्ती दिखानी पड़ेगी

यह भी पढ़े:- राजस्थान: मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया, कोरोना वैक्सीन का पहला टीका कहीं यह बात