Aaj Ki Taaja Khabren

देश में भिन्न-भिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद, Health Minister Harshvrdhan के बयानों से जनता आक्रोश- सीएम गहलोत

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

अशोक गहलोत का समाचार:- सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine Update) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार(Center Govrment) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में भिन्न- भिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं. चिकित्सा मंत्री के बयानों से आमजनता में आक्रोश फैल रहा है.

मुख़्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन(Health minister Harshvrdhan) को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए. जब देश ऑक्सीजन की कमी(Oxygen deficiency) से जूझ रहा था तब चिकित्सा मंत्री कह रहे थे कि देश में पर्याप्त ऑक्सीजन है. और वर्तमान समय में देश में वैक्सीन की कमी है तो कह रहे है कि देश में पर्याप्त 1 करोड़ वैक्सीन है. लेकिन चिकित्सा मंत्री को यह पता नहीं है कि सभी राज्यों को मिलाकर दिखा जाए तो 1 करोड़ वैक्सीन मात्र 1 दिन में ही खत्म हो जाएंगी

अशोक गहलोत का समाचार

यह भी पढ़े :- राजस्थान में ,ताउते, तूफान ने मचाई तबाही, इन जिलों में होगी भारी बारिश

उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को देशभर में 42 लाख वैक्सीन लगाई गईं थीं लेकिन अब सिर्फ 16 लाख वैक्सीन ही प्रतिदिन लगाई जा रही है. देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री(Health minister) के ऐसे बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा है

सीएम गहलोत ने केंद्र को चेताया: अशोक गहलोत का समाचार

इससे पहले भी मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि 130 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में जल्द ही समस्त लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोविद की तीसरी लहर ने अगर बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में हो रही है उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में हो सकते है और हम लोगों और बच्चों को बचा नहीं पायेगें

वहीँ सीएम गहलोत ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्चा पर रखना चाहिए. अगर इसके लिए कानूनों में भी कुछ फेर बाद करना पड़े तो करे और अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़े :- कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने मचाया हा हा कार, Cm गहलोत ने दिए Lock down के संकेत

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News