Aaj Ki Taaja Khabren

Happy, Pm किसान योजन के तहत 8वीं किस्त 14 मई को जारी, नरेंद्र मोदी कल करके वीडियो कॉन्फ्रेंस

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 14 मई को पीएम किसान योजन की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करेंगे

19,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर:-

पीएम कार्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि(Pm kisan samman nidhi) की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों किसानों से संवाद भी करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra singh Tomar) भी उपस्थित रहेंगे. बयान में कहा गया कि इस दौरान 9.5 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. अब तक कुल इस योजना के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपए की धनराशि किसान परिवारों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े :- विराट और अनुष्का ने Corona Virus की जंग में दिए दो करोड़ रूपये दान, देशवासियों से भी की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा.

आपकी जानकारी के बता दे. इस योजन के अंतर्गत कुछ अपवादों को छोड़कर हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें दी जाती है और यह राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों किसानों के सीधे बैंक आकउंट में जमा कराई जाती है.

यह भी पढ़े :- कोरोना महामारी के खिलाफ महानायक अमिताभ ने 2 करोड़ रूपये दान किए

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News