आज की ताजा ख़बरें:- भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी/अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना महामारी(Corona virus news) के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिये 2 करोड़ रुपये का दान किया है. उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है. ये दंपति देश की जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो(KETO) के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं.
अनुष्का और कोहली(virat kohli news) की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भारत में कोरोना राहत कोष के लिये 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य किया है. उन्होंने कहा गया है कि वे देश की जनता से धन जुटाने वाले मंच (क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म) केटो के जरिये एक महाभियान शुरू कर रहे हैं और विराट और अनुष्का ने अपनी तरह से 2 करोड़ रुपये दान किये हैं.
महा अभियान सात दिन के लिए चलाया जाएगा : विराट कोहली अनुष्का शर्मा
यह अभियान क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म (केटो) पर सात दिन तक चलाया जाएगा. इससे इकटा धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि चिकित्सा और ऑक्सीजन से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है. विराट ने कहा कि हमारा भारत देश इस समय बहुत बड़े दौर से गुजर रहा है. हमारे देश को अभी हम सभी लोगों के एकजुट होने और अधिक से अधिक धनराशि इक्क्ठा कर लोगों की जान बचाने की जरूरत है.
विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी अनुष्का ने महामारी के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश की है. और उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. भारत देश को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है. हमने इस विश्वास के साथ ही धनराशि जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर सके. मुझे विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये एक कदम जरूर उठाएगे. इस संकट घडी में एकजुट होना अति आवश्यक है.
यह भी पढ़े :- Virat kohali ने इंस्टाग्राम पर जड़ा शतक, बनाया नया रिकॉर्ड