Aaj Ki Taaja Khabren

झुंझुनू: मिट्टी के टीले के नीचे दबने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल

jhunjhunu news in hindi

झुंझुनूं जिले(jhunjhunu news in hindi) के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के बागोरिया की ढाणी के नवोड़ी कोठी इलाके में कल शनिवार के दिन एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूमों बच्चों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

खबरों के मुताबिक, बागोरिया की ढाणी के नवोड़ी कोठी क्षेत्र में एक भव्य मंदिर है जिसमें स्थानीय लोगों हर रोज दर्शन और पूजापाठ करने जाते है रोज की तरह ही चार बच्चे मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करने के बाद मंदिर के बाहर बच्चे खेलने लग गए. खेलते-खेलते बच्चे मिट्टी के टीले के पास चले गए उसी दौरान मिट्टी का टीला ढह गया और बच्चे उसके नीचे दब गए.

वही टीले के पास से गुजर रहे बच्चे ने यह देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे के शोर को सुनकर मंदिर के पास वाले घरों के लोगों भागकर आए. लोगों ने मिट्टी हटाकर एक बच्चे को बाहर निकला। कुछ देर बाद पता चला की मिट्टी के नीचे तीन बच्चे और दबे हुए है. उसके बाद ग्रामीणों ने (village news)मशकद के बाद बच्चों को मिट्टी से बाहर निकला. ग्रामीणों ने चोरो बच्चो को चिराना अस्पताल में भर्ती करवाया. उसके बाद बच्चों को सीकर रेफर किया गया. जहाँ पर डॉक्टरों ने तीन बच्चो को मृतक घोषित कर दिया. और एक घायल बच्चे को जयपुर रेफर किया.

सूचना मिलने पर थाना अधिकारी मोके पर पहुंचे :- jhunjhunu news in hindi

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अधिकारी एसपी मनीष त्रिपाठी (Manish Tripathi) घटनास्थल पर पहुंचे. और घटनास्थल का मुआवजा करने के बाद सीकर जिले के कल्याण अस्पताल में भी पहुंचे और बच्चों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इस घटना में मृतक सात वर्षीय कृष्ण पुत्र सुरेश सैनी , सात वर्षीय प्रिंस पुत्र महेश सैनी एवं सोना पुत्री पूर्णमल सैनी शामिल है. वहीं घायक बच्चें को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़े :- पत्नी के बच्चा नहीं होने पर पति ने बनाया तलाक देने के लिए दवाब

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News