पत्नी के बच्चा नहीं होने पर पति ने बनाया तलाक देने के लिए दवाब

jodhpur news hindi

जोधपुर की ताजा खबर: प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना से लेकर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले सामने आते जा रहे हैं. इसी दौरान फिर राजस्थान के जोधपुर(jodhpur news hindi) जिले से पीड़ित महिला ललिता सोलंकी के साथ ऐसी ही एक घटना घटित हुई है. इस घटना में पीड़ित महिला का पति शादी के 17 साल बाद महिला को तलाक देना चाहता है लेकिन पीड़ित महिला लीला सोलंकी पति से तलाक नहीं लेने चाहती है इसके वजद भी पति जोर-जबरदस्ती से तालशा लेने के लिए दवाब बना रहा है

लीला ने बताया पूरा मामला :- jodhpur news hindi

पीड़ित लीला ने बताया कि उसकी शादी को 17 साल हो चुके है लेकिन अब पति मुझे तलाक देना चाहता है तलाक की वजह जानकर आप हैरान रह जाएगें. पीड़ित लीला ने बताया की उसका पति उसको बच्चा नहीं होने के कारण तलाक दे रहा है.
पीड़ित महिला लीला ने एक बयान में बताया कि उसका पति रोज मारपीट करता और तलाक देने के लिए दवाब बनाता(Rajasthan news) रहता है और महिला के पति का किसी और महिला के साथ में अवैध संबंध होने की जानकारी भी सामने आई है पति का गैर महिला के साथ 7 साल से अफेयर चल रहा है.

एक मिडिया जानकारी के अनुसार पति पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है तुझे मारने के बाद में दूसरी शादी कर लू नहीं तो मुझे तलाक दे और महिला से तलाक के साथ 35 लाख रूपये की डिमांड कर रहा है जिसके चलते महिला का पीहर पक्ष भी बहुत ज्यादा परेशान है

यह भी पढ़े :- क्या सारा अली खान का शादी करने का विचार, दुल्हन की पोशाक में पूछा ये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular News

Related News

Recent News