khatu shyam baba Sikar : खाटू श्याम बाबा का इस साल का वार्षिक लक्खी मेला भी पूरे परवान पर है. जिस तरफ देखो श्याम बाबा के दीवाने( (Khatu Shyam Darshan) हाथों में निशान लेकर खाटू नगरी पहुंचे रहे हैं. खाटू धाम श्याम बाबा के रंग में रंगी होता नजर आ रहा है और बाबा श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर जाते हुए कह रहे है तीन बाण धारी की जय, बोलो श्याम बाबा की जय और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के जयकारें लगाते हुए बाबा श्याम की नगरी पहुंच रहे है.
आज फाल्गुन का महीना और वार्षिक लक्खी मेले का मौका है. श्याम बाबा की नगरी हर वर्ष की तरह इस साल भी खाटू श्याम बाबा की नगरी में आस्था की भीड़ उमड़ी हुए नजर आ रही है और भक्तों का मेला लगा है. देश के भिन्न-भिन्न जगह से श्याम बाबा के भक्तों का जमावड़ा लगा है. हर बाद एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा की नगरी में एक अलौकिक आकर्षण का वातावरण बन जाता है. जहां श्रदालु अपनी मुराद लेकर बाबा के धर पहुंच रहे हैं.
khatu shyam baba:-
दस दिन चलने वाले श्याम बाबा के मेले में कोरोना के सभी गाइडलाइन पालना के लिए प्रशाशन ने सख्त कदम उठाए है. इस बार खाटू श्याम बाबा के इस साल के लक्खी मेले का आयोजन थोड़ा अलग है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भक्तों को मंदिर परिसर में जाने की इजाजत है. जिला प्रशासन और श्याम कमेठी भक्तों को कोरोना गाइड लाइन का पालना करवा रही है
एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ जाता है.किसी भी श्रद्धालु को असुविधा ना हो इसके लिए श्याम कमेठी ने रास्ते में जगह-जगह पानी और बिस्किट एवं मधुर पेयजल की भी शुलभ व्यवस्था की गई है. माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए श्याम भक्तों के लिए मधुर संगीत धुन बजाई जा रही है. मेले में कानून व्यवस्था बनाने के लिए 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है अगर किसी भक्त को स्वास्थ्य संबंधित दिक्त है तो मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है
यह भी पढ़े :- 11 हजार लीटर घी, दूध से भरी गई देवनारायण मंदिर की नीवं