Aaj Ki Taaja Khabren

Madhya Pradesh के इस जिले में एक दिन में 13 साइबर फ्रॉड नौकरी, शादी जैसे झांसे

Balaghat:- जिले के लोगों पर साइबर ठगों पर पैनी नजर रखी जा रही है हम कह सकते कहें कि यहां के लोग साइबर अपराधियों का आसान शिकार बन गये हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि सोमवार को सुबह से शाम रात्रि तक एक ही दिन में 13 लोग साइबर ठगी का शिकार बने जिन 13 लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई, उन्हें अलग-अलग तरह से फंसाया गया। ठग किसी के खाते से छोटी रकम तो किसी के खाते से बड़ी रकम उड़ा ले गए और कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह और गहलोत ने ऐसे 13 मामलों की जांच की बात करते हुए कहा कि जागरूक होना जरूरी है.

कोतवाली स्थित साइबर शाखा में सोमवार को ऑनलाइन ठगी की ये 13 शिकायतें प्राप्त हुई है पीड़ितों के खातों से कुल 4 लाख 81 हजार रुपये की ठगी कर ली है और इसके अलावा फर्जी आईडी बनाकर फोन कर प्रताड़ित करने और अश्लील मैसेज भेजने की भी दो शिकायतें मिली है और यह किस प्रकार तरह के मामले हैं जिससे आप सतर्क हो सकते हैं।

आपके शहर (बालाघाट) से Madhya Pradesh

(1) बड़ी खबर:- ट्रेन के इंजन में हवाई जहाज की तरह लगेगा ब्लैक बॉक्स, 55 डिग्री तापमान में भी करेगा कामदमोह के संगठन पर धर्मांतरण का आरोप, 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

(2) कमाल:- कमाल है Madhya Pradesh के इस स्कूल का यहां बच्चे दोनों हाथों से लिखते हैं, वो भी अलग-अलग 2 भाषाओं

(3) मेंबुरहानपुर :- ठंड की आहट के साथ सजने लगा ऊनी कपड़ों का बाजार, इस साल यह खास चलन हैध्यान दें सिगरेट पीना जेब के लिए हानिकारक, रीवा में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना

(4) जापान की चमत्कारी पद्धति से ग्वालियर की बंजर भूमि पर लगाए पौधे, दो साल में उग आया घना जंगल विवादों में घिरी पहली बघेली फिल्म बुधिया रिलीज के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने पोस्टर जलाए |

(5) Bharat Jodo Yatra:- मध्य प्रदेश (MP) में राहुल गांधी के कार्यक्रम में हो सकता है जानिए बदलाव क्या है वजह

(6) मार्बल स्टैच्यू:- अगर आपको मार्बल से बनी मूर्तियां पसंद हैं तो यह शहर आपके लिए बेस्ट है क्राइम सिटी बनते जबलपुर में एक और मर्डर क्रशर मैनेजर की हत्या, प्रेमिका के दोस्तों पर शक

(7) Sarkari Naukri:- सेनेटरी इंस्पेक्टर, केमिस्ट व अन्य के पदों पर वैकेंसी, 21 नवंबर से कर सकते है आवेदन

अमेजन में नौकरी का झांसा देकर ठगे 81 हजार रुपए

Balaghat निवासी निखिल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे अमेजन मॉल ऑनलाइन वर्क नाम के एक ग्रुप की ओर से टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा गया और उस पर क्लिक करने के बाद निखिल को नौकरी की पेशकश की गई। नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने को कहा था। पहले 2000 रुपये और फिर 1000 रुपये मांगे गए और कहा गया कि ये वापस कर दिए जाएंगे। निखिल के खाते से पांच ट्रांजेक्शन हुए और कुछ ही देर में खाते से 81 हजार रुपए निकल गए। बाद में ठगों ने 90 हजार रुपये की मांग की।

दोस्त के पति बनकर 63000 पार किए

स्वर्णलता ने दर्ज कराई शिकायत दो दिन पहले फोन आया था वह शख्स खुद को मेरी सहेली का पति बता रहा था और बातों-बातों में उलझ कर वह मुझे उन लोगों के नाम बताने लगा जिन्हें वह जानता भी नहीं था तो मैंने उस पर विश्वास कर लिया और फिर फोन करने वाले ने कहा कि उसके खाते में 5,000 रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहा हैं और मुझसे बैंक विवरण मांगा | इसके बाद में उसने मुझे मेरे फोन पर एक लिंक भेजा जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया तो मेरे खाते में से 63,000 रुपये आ गए।

Madhya Pradesh में फर्जी आईडी से युवती को भेजा अश्लील मैसेज

लड़की के भाई ने फर्जी आईडी बनाकर लड़की को अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के मुताबिक आरोपी द्वारा लड़की की फोटो का गलत इस्तेमाल कर अश्लील मैसेज भेजे गए। साथ ही बार-बार में फोन कर के परेशान किया जा रहा था।

इसके अलावा वारासिवनी निवासी महेश कुमार ने शादी के नाम पर एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह कर ठगी का आरोप लगाया है और गहलोत का कहना है कि इन सभी मामलों की जांच साइबर ब्रांच कर रही है साथ ही उन्होंने सलाह और अपील की है कि किसी भी अनजान या अविश्वसनीय व्यक्ति पर भरोसा न करें और कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय सतर्क रहें किसी भी लुभावने या अनावश्यक लिंक को बिना जांचे-परखे उस पर क्लिक न करें |

इस खबर को भी देखें :- बिना रोए इस Web Series को पूरी तरह से नहीं देख पाएंगे आप

इस पोस्ट को पढ़ें :- Top 10 types of sarees names in India

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News