Aaj Ki Taaja Khabren

बिना रोए इस Web Series को पूरी तरह से नहीं देख पाएंगे आप

Web Series :- वेब सीरीज क्रेज का दिनों दिन बढ़ता जा रहा है OTT प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों में एक से बढ़कर एक Web Series रिलीज हो रही हैं अगर आप भी वेब सीरीज के शौकीन हो तो और अक्सर कुछ कंटेंट स्ट्रीम करते हैं तो आपको यह Emotional Hindi Web देखनी चाहिए और इनकी कहानी ऐसी है कि आप इसे बिना रोए पूरी तरह से नहीं देख पाएँगे | और इन वेब सीरीज की कहानियां आपको अंदर तक झकझोर देंगी।

गुल्लक (Gullak)

सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक को दर्शकों ने खूब ही पसंद किया है एक मध्यमवर्गीय परिवार के जीवन पर बनी इस सीरीज की कहानी को घर का बड़ा व्यक्ति जिस तरह से नौकरी के लिए संघर्ष करता है उसी प्रकार उसका ताना-बाना बुना गया है इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी का डोज भी मिलेगा और फैमिली बॉन्डिंग भी मिली और वेब सीरीज कई बार आपको इमोशनल भी कर देती है |

इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं, जिसकी कहानी मिडिल क्लास परिवार के आसपास घूमती नजर आती है। इस सीरीज में भर-भरकर ड्रामा और इमोशन परोसा गया है। कहानी एक परिवार की है, जिसमें नोक-झोंक से लेकर प्यार तक सब कुछ देखने को मिलता है।

777 चार्ली (777 Charlie)

South Superstar, रक्षित शेट्टी की 777 चार्ली इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो फिल्म की कहानी लैब्रा डॉग और उसके मालिक की है वह जिस तरह अपने कुत्ते को बचाने की प्ररियास करता है, उसे बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है इस फिल्म के कई सीन देखने के बाद में आप अपने आप को रोने से नहीं रोक पाएंगे.पंचायत सीजन 2 | Web Series

अमेजन प्राइम की सुपरहिट Web Series पंचायत सीजन 2 तो सभी को देखनी चाहिए. कॉमेडी का तड़का और इमोशनल सीन्स आपको रुला देंगे इस सीरीज में एक से बढ़ कर एक ऐसा सीन है, जिसे देखने के बाद सबसे ताकतवर इंसान भी पिघल जाता है और आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

तमन्ना का सच

पिछले साल 2021 में OTT Platform पर आई ‘ट्रुथ ऑफ तमन्ना’ एक लव स्टोरी चल है वेब सीरीज की कहानी में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की तलाश में काफी भटकता है वह बहुत कड़ी मेहनत करता है उसका नाम ध्रुव है और उसे तमन्ना नाम की लड़की से प्यार हो जाता है प्रेमिका को मनाने के बाद में वह लंदन जाने को तैयार हो जाता है कि इसी के बीच उसकी इच्छा गायब हो जाती है। इसके बाद वह अपनी इच्छा की तलाश में घर-घर भटकता है। यह कहानी आपको रुला देगी।

Web Series के उम्मीदवारों

टीवीएफ की मशहूर एक Web Series उम्मीदवारों के दिलों को छू जाती है इसकी दमदार कहानी ने सभी को भावुक कर देती है और इसी कहानी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आ जाती है. और तैयारी के दौरान उनका संघर्ष आपको झकझोर कर रख देगा।

इस खबर को भी देखें :- Imran Khan का कहना है। की हमारी तेज गेंदबाजी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है ?


इस पोस्ट को पढ़ें :- Top 10 types of sarees names in India

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News