Aaj Ki Taaja Khabren

Manipur NEWS: मणिपुर मे हिंसा की भड़की आग अब तक कितनी मौतें कितनों को निकाला सुरक्षित जाने यहाँ

Manipur Violence: मणिपुर मे हिंसा

Manipur NEWS: मणिपुर में हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है। राज्य में सेना-असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती के बाद से हालात सुधर रहे है

सरकार ने कहा है कि हिंसा के बीच पहाड़ों पर 5 उग्रवादियों को मार गिराया गया है। वहीं चुराचांदपुर में रिजर्व बटालियन के दो सैनिक अलग-अलग एनकाउंटरो में घायल हुए हैं।ये हिंसा दो जातियों के संघर्ष के पीछे की एक लंबी कहानी है. जो आज ये दोनों ही जातियां जमीन और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं.

  • इस बीच इंफाल घाटी में शनिवार को मार्केट और दुकानें खुल रही हैं। साथ ही सड़कों पर भी कुछ वाहन दिखाई दिए। इस बीच राज्य में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखाई दी। अब तक राज्य में सुरक्षाबलों के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। इस कड़ी सुरक्षा के चलते इंफाल में लोग सड़कों पर दिखने लगे हैं।

Manipur News: मणिपुर मे अब तक 54 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है और 1100 से ज्यादा लोगो को असम सुरक्षित पहुंचाया गया है

मणिपुर सरकार ने कहा है कि हिंसा के बीच पहाड़ों पर आधारिक पांच उग्रवादियो को मार गिराया है। वहीं, चुराचांदपुर में रिजर्व बटालियन के दो सैनिक अलग-अलग एनकाउंटर में घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि इनमें से एक एनकाउंटर चुराचांदपुर के सैतोन में हुआ था, जहां सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादी मार गिराए।

पुलिस का दावा है कि तोरबुंग इलाके में उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी मारा गया और दो रिजर्व बटालियन के सैनिक घायल हो गए उन्हे अस्पताल पहुंचाया गए है

मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की आग से समा रहा है. मणिपुर सरकार ने कठिन परिस्थिति में हिंसा करने वाले को देखते ही गोली मरने का आदेश दिया है. तीन मई को हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद से पूरा मणिपुर हिंसा में झुलस रहा है.
मणिपुर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. .

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News