Aaj Ki Taaja Khabren

Pm मोदी को संवैधानिक पद संभालते हुए 20 वर्ष पुरे ,Bjp नेताओं ने दी बधाई, कहा कि जनकल्याण के लिए किया परिश्रम

narendra modi kedarnath

Pm Narendra modi 2021:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi) ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए गुरुवार के दिन उन्हें 20 वर्ष पूरे कर लिए, इस दौरान 13 वर्ष तक वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए नरेंद्र दास मोदी की जमकर बधाई दी.

पिछले 3 दशक से पीएम मोदी के सहयोगी रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि आज से 20 साल पूर्व मोदी ने गुजरात के Cm के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई सुशाहन और विकास की यात्रा आज तक लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि इन 20 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन-रात एक कर परिश्रम किया. नरेंद्र दास मोदी साल 2001 से 2014 तक लगातार 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद बने रहे है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं :- Pm Narendra modi 2021


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajanatha singh) ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे करने के लिए शुभकामनाएं दी, यह अखंड 20 साल जनकल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी बधाई. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.p. Nadda)ने कहा कि पहले गुजरात के सीएम और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में 20 साल की उनकी जनसेवा की यात्रा, जहां निराशा के माहौल से देश को निकाल कर ‘‘विश्वगुरु’’ के पद पर अग्रसर करने की कोशिश रही है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प, सेवा और समर्पण के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए गरीबों जनता के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना सर्वसंपति अर्पित कर दिए, एक ओर भारत को दुनिया में वैश्विक शक्ति बनाया है तो दूसरी ओर Bjp संगठन को राजनितिक दल से अलग हटकर ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रकाशित किया है.

यह भी पढ़े :- Lakhimpur kheri के हादसे में मारे गए किसानों के परिवार से Rahul gandhi और कई नेताओं ने मुलाकात की

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News