Aaj Ki Taaja Khabren

Lakhimpur kheri के हादसे में मारे गए किसानों के परिवार से Rahul gandhi और कई नेताओं ने मुलाकात की

Rahul gandhi lakhimpur khiri news

लखीमपुर खीरी (यूपी): प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार रात मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल पहले पलिया तहसील(lakhimpur kheri news hindi) पहुंचा और हिंसा में मरने वाले चार किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मुलाकत की.

प्रियंका गाँधी ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने एक ही बात कही कि उन्हें न्याय चाहिए मुआवजे की कोई परवाह नही हैं. और उन्होंने कहा कि जब तक गृह मंत्री (अजय मिश्रा) इस्तीफा नहीं देंगे। तब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सकता, क्योंकि उनके होते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.

यह भी पढ़े :- किसानों और जनता को गाड़ी से कुचलने वाले व्यक्ति को हिरासत में नहीं लेने का मतलब देश का संविधान खतरे में है, Rahul gandhi

lakhimpur kheri news in hindi

नेता के बेटे आशीष मिश्रा को हिरासत में नहीं लिए जाने के सवाल पर प्रियंका गाँधी ने कहा, ‘जब हमें बिना किसी आदेश के गिरफ्तार किया जा सकता है तो फिर अपराधियों को क्यों हिरासत में नहीं लिया जा रहा है इस दौरान, राहुल गांधी(Rahul gandhi) ने लवप्रीत के परिवार से मिलने के बाद ट्वीट किया ,’शहीद लवप्रीत के परिजनों से मिलकर उनका दु:ख बांटा, परन्तु जब तक न्याय नही होगा, तब तक यह सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.’

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मंत्री किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहा उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बातचीत की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. प्रियंका और राहुल ने लवप्रीत के परिजनों को गले लगा कर ढांढस बंधाया. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी के अलावा पंजाब के Cm चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल थे. और इन सब के अतरिक्त कांग्रेस मंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल है.

यह भी पढ़े :-Rahul gandhi ने कहा कांग्रेस पार्टी भाजपा जैसी नहीं, वादा किया तो निभाती है

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News