Aaj Ki Taaja Khabren

पुणे शहर के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी भयंकर आग, 400 दुकानें जलकर खाक, किस कारण लगी आग

Pune fire News in Hindi

महाराष्ट्र राज्य के पुणे (Pune News in Hindi )शहर में कल मध्य रात्रि प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में अचानक आग लग जाने से करीब 400 दुकानें जलकर खाक हो गईं. अग्नि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह जानकारी दी कि कल शुक्रवार की रात्रि को करीब 11 बजे आग लग गई. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

400 दुकानें आग में जलकर खाक:-


आग लगने के बाद दमकल केंद में सूचना दी गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगते ही स्थानीय लोगों जानकारी दे दिए थी. उसके बाद अधिकारियो ने करीब 16 इंजन एवं टैंकर भेजकर आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया. करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जिसमे करीब 400 दुकाने जलकर राख हो गई. लेकिन गनीमत रही किसी को जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़े:- बेरहम पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की पति की हत्या, वजह जानकर हैरान

फैशन स्ट्रीट पुणे शहर के महात्मा गांधी रोड पर स्थित:- Pune News in Hindi


प्रशाशन ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई. लेकिन प्रशाशन लगातार आग लगाने की वजह ढूंढ रहा है लेकिन अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुणे शहर की महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक बेहद प्रसिद्ध बाजार है. जिसमें फैंसी कपड़े, चश्मों, जूतों और अन्य सभी प्रकार के सामान की कई छोटी दुकानें मौजूद हैं. वे लोग जो मुंबई शहर के पास के क्षेत्र में रहते है. उनके लिये मुंबई शहर की फैशन स्ट्रीट यहीं पर मौजूद है फैशन स्ट्रीट सड़क पर कई विक्रेता एक ही लंबी लाइन में दुकाने लगते है जिनकी विशेषता कम कीमत पर अच्छे जुटे, कपड़े और अन्य सामान उपलब्ध करवाना है।

यह भी पढ़े:- रश्मि देसाई की इन फोटोज ने सोशल मिडिया पर आग लगा रखी

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News