बेरहम पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की पति की हत्या, वजह जानकर हैरान

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

बारां जिले की ताजा खबर:- प्रदेश के बारां जिले से अवैध संबंधों (Illegal Relations) के चलते पत्नी ने अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है पत्नी ने अपने अवैध संबंधो के बीच में रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।

सूचना मिले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची :-

यह घटना बारां(baran news in hindi) जिले के छीपाबड़ौद शहर के आकाखेड़ी गांव की बताई जा रही है जहा पर अध्यापक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करने की शुक्रवार को जानकारी मिली. उसके बाद धानाधिकारी रामस्वरूप मीणा, जयप्रकाश अटल एवं ओमेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि अध्यापक प्रेमनारायण मीणा का शव लहू-लुहान मिला। इस घटना को देखकर थानाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने जयप्रकाश के नेतृत्व में मात्र तीन घंटो में केस का खुलासा कर दिया. टीम ने विशेष मुखबीरों की सहायता से और कड़ी मेहनत करने के बाद आरोपियों के बारे में जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने प्रेमनारायण की हत्या करने के आरोप में मृतक की पत्नी रूकमणी देवी एवं उसके प्रेमी जितेन्द्र बैरवा के सहित हंसराज भील को गिरफ्तार किया।

जितेन्द्र बैरवा के साथ रुकमणी की दास्ता कैसे शुरू हुई : – बारां जिले की ताजा खबर


जानकरी के अनुसार मृतक प्रेमनारायण मध्य प्रदेश में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत है प्रेमनारायण विधायल में अवकाश होने कारण अपने घर आखाखेड़ी आया हुआ था. प्रेमनारायण और उसकी पत्नि रुकमणी देवी के आपसी सम्बन्ध अच्छे नही थे. प्रेमनारायण ने घरेलु कामकाज के लिए नौकर जीतेन्द्र बैरवा निवासी परोलिया गांव के युवक को 65000 रुपये प्रति वर्ष मे लगा रखा था जो करीब दो साल से उनके घर पर नौकरी कर रहा है. प्रेमनारायण की पोस्टिंग मध्य प्रदेश में होने कारण अधिकतर समय वही रहते है. जिसके चलते नौकर जितेन्द्र बैरवा और मृतक की पत्नि रुकमणी देवी के बीच में अवैध सम्बन्ध बनाने लगे. प्रेमनारायण को अपनी पत्नी रुकमणी देवी और नौकर जितेन्द्र बैरवा के अवैध संबंधो पर शक था।

मृतक प्रेमनारायण ने अपनी पत्नी को समझाया. लेकिन पत्नी रुकमणी को यह बात बुरी लगी और पत्नी ने पति को रोड़ा मानकर रास्ते से हटाने की सोच ली. रुकमणी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बना लिया. उसके बाद प्रेमी जीतेन्द्र ने इस प्लान में एक युवक को 20,000 हजार रूपये देकर शामिल कर लिया उसके बाद तीनों जनों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़े :- रश्मि देसाई की इन फोटोज ने सोशल मिडिया पर आग लगा रखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular News

Related News

Recent News