Rajasthan by election:- राजस्थान कांग्रेस पार्टी (Congress party ) में आज एक बार फिर हेलिकॉप्टर में ‘एकता’ की उड़ान देखने को मिली. उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज Cm अशोक गहलोत(Cm Ashok Gehlot ), पीसीसी चीफ डोटासरा(Govind singh dotasara), प्रदेश प्रभारी अजय माकन(Ajay maken) व सचिन पायलट(sachin pilot) एक साथ नजर आए. चारों नेता एक साथ राजधानी जयपुर से हेलीकॉप्टर में वल्लभनगर के लिए रवाना हुए.

पिछले उपचुनाव में भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. सुबह 11 बजे उदयपुर के वल्लभनगर(Udaipur vallbhanagar) पहुंचकर Congress प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात चारों दिग्गज नेता हेलीकॉप्टर से धरियावद पहुंचेंगे. धरियावद में दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गए.

पायलट और गहलोत आज एक साथ जनसभा को संबोधित करेंगे:- Rajasthan by election

बहुत समय के बाद आज मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट एक साथ मंच को संबोधित करेंगे. दोनों एक साथ चुनावी प्रसार व हुंकार भरते नजर आएंगे. केंद्र से मिले आदेशों के बाद सचिन पायलट का चुनावी दौरा बना. राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश नेतृत्व को यह निर्देश दिए कि मेवाड़ की जनता को एकता का संदेश जाए. मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों चुनावी क्षेत्रों में एक साथ रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार बता दें कि सचिन पायलट पिछले तीन विधानसभा उप चुनवाओं(Rajasthan by election) से दूर रहे थे. उस दौरान उनकी कोई खास मौजूदगी नही रही थी. लेकिन 2 उपचुनावों के दौरे तय कर दिए गए है. आज सचिन पायलट , सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा और अजय माकन मेवाड़ के जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़े :- किसानों और जनता को गाड़ी से कुचलने वाले व्यक्ति को हिरासत में नहीं लेने का मतलब देश का संविधान खतरे में है, Rahul gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *