Aaj Ki Taaja Khabren

IIT-JEE Advanced 2021 का परिमाण जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया All India Top

IIT-JEE Advanced 2021 All india Allen top is mridul agarwal

IIT-JEE Advanced result 2021 :- आईआईटी-JEE एडवांस्ड परीक्षा 2021 का परिणाम आज घोषित हो चूका है. इस बार आल इंडिया रेंक-1 पर कोटा कोचिंग(Kota Coaching) का कब्जा रहा है और Allen कोचिंग के छात्र मृदुल अग्रवाल(Mridul agarwal) ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. मृदुल अग्रवाल ने जेईई में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. IIT-JEE Advanced 2021

राजधानी जयपुर का रहने वाला मृदुल अग्रवाल ने IIT-JEE Advanced 2021 की परीक्षा में 360 अंको में से 348 अंकों प्राप्त कर 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किए है. अभी तक किसी भी छात्र ने इतने अंक प्राप्त नहीं किए है.

यह भी पढ़े :- पेट्रोलियम कंपनियों की मनमानी नहीं रुक रही त्यौहार हुए फीके, Petrol 113 रूपये के नजदीक

बता दें कि JEE Advanced 2021 की परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया गया था. वहीं, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए फॉर्म 15 सितंबर से शुरू किए गए थे. और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2021 थी. और वही पिछले साल की तरह ही इस बार भी काउंसलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.

अपना रिजल्ट ऐसे चेक करे:- IIT-JEE Advanced 2021


छात्र को सर्वप्रथम JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
इसके बाद हाईलाइट हो रहे रिजल्ट के ऑप्सन पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद छात्र को रोल नंबर के साथ अपनी जन्मतिथि भरकर सब्मिट करनी होगी.
उसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़े :- 23 अक्टूबर को अलवर व इन राज्य में नहीं होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, जाने पूरा मामला

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News