Aaj Ki Taaja Khabren

राजस्थान में Corona vaccine का तीसरा चरण शुरू, 250 रुपए देने होंगे प्रति डोज

Coronavirus news

जयपुर: राजस्थान में 1 मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण लागू हो गया हैं इस चरण में सरकारी अस्पतालों के सहित निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन लगाना शुरू कर दिया गया केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय स्वास्था मंत्रालय ने आज से निजी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन(corona vaccine price) के टीकाकरण के प्रति डोज की कीमत 250 रूपये निर्धारित की है आज से निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगवाया जा सकता है लेकिन आपको निजी अस्पताल में सबंधित राशि चुकानी पड़ेगी

केंद्रीय चिकित्सा मंत्री रधु शर्मा(Dr. raghu sharma) ने जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन(corona vaccine price) के प्रति डोज की कीमत 150 रूपए रखी एवं 100 रूपए निजी अस्पताल अपनी सर्विस शुल्क सहित वसूल करेगा और उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से ही निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine news) उपलबध करवायी जाएगी और अन्य व्यवस्था टीकाकरण लगाने की निजी अस्पताल स्वयं करेगा जानकारी के मुताबिक सभी जिलों के लगभग 1 हजार संस्था एवं 90 निजी हॉस्पिटलों में कोरोना वैक्सीनेशन लगाए जा रही है उसी के साथ कोरोना वैक्सीन के सेंटरों पर दूसरे डोज के साथ अन्य लोगों को पहला डोज भी लगाया जाएगा. सरकार ने 1 मार्च को एक से डेढ़ लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा है

यह भी पढ़े :- राजस्थान बजट 2021, मनरेगा में 100 दिन नहीं अब से 200 दिन तक रोजगार मिलेगा

इन उम्र के व्यक्तियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका: corona vaccine price

सूत्रों के मुताबिक 45 से 59 वर्ष के लोगों एवं किसी खरतनाक बीमारी से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों से ग्रसित है परन्तु ऐसे मरीजों को आरएमपी के स्तर पर जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र देना आवश्यक होगा इन चिकित्सकीय दस्तावेज के बिना आपको इस चरण में टीकाकरण नहीं लगया जाएगा

यह भी पढ़े :- महाराष्ट्र में कोरोना की नए लहर, उद्धव सिंह ठाकरे ने दिया जवाब lock down