Aaj Ki Taaja Khabren

महाराष्ट्र में कोरोना की नए लहर, उद्धव सिंह ठाकरे ने दिया जवाब lock down

कोरोना वायरस

कोरोना वायरल आज की ताजा खबरें :- महाराष्ट्र में फिर से एक बार कोरोना माहमारी का स्ट्रेन दुबारा आ चूका है जिसके दौरान राज्य में 24 घंटों में 7 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज आए है कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख़्यमंत्री उदव सिंह ठाकरे ने BMC कमिश्नर और अन्य अधिकारियो के साथ में बैठक करने का फैसला किया है मुंबई सिटी के आस-पास के शहरों में भी हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे है जिसमें अमरावती, नागपुर, वाशिम, वर्धा और बुलढाणा को शामिल किया गया है मुख़्यमंत्री उदव सिंह ठाकरे ने साफ कहा की राज्य की जनता कोरोना माहमारी के नियमों का सख्ती से पालन करे और राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं इसका निर्णय 8 दिनों में कर लिया जाएगा

शिवसेना का मुखपत्र :- कोरोना वायरल

शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है कि मुख़्यमंत्री उद्धव सिंह ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य की जनता मास्क पहनें एवं कोविद के नियमों की पालना करे जिससे लॉकडाउन लगने की स्थिति ना बनें राज्य की जनता ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन एवं लॉकडाउन में ढिलाई देने की वजह से कोरोना फिर से फेल रहा है और सामना में आगे बताया गया है कि सरकार राजनीति करने के बजाय राज्य की जनता के हित में कार्य करे और यह स्ट्रेन महाराष्ट्र में पहले से बहुत ज्यादा घातक हो सकता है वहीं एम्स अस्पताल के संचालक डॉ. रणदीप ने बताया की इस नए स्ट्रेन से जल्द ही इम्युनिटी सिस्टम डाउन होता है

लॉकडाउन से मजदूरों, छोटे व्यापारी, नौकरीपेशा वर्ग की कमर टूटना तय है और उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक व्यवस्था भी संकट में पड़ेगी इसका एक ही रास्ता निकल सकता है कि केंद्र सरकार कार्यों के लिए कुछ मदद करें

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News